Film Director Subhash Ghai, मुंबई: फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी यादें, फिल्मी किस्से और जीवन के खास पल शेयर करके जुड़े रहते हैं। नए साल 2026 की शुरुआत पर भी सुभाष घई ने एक प्रेरणादायक पोस्ट करते हुए वैचारिक कैप्शन दिए।
जीवन में बदलाव और खुशी का संदेश Film Director Subhash Ghai
सुभाष भई ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर फैंस को जीवन में बदलाव और खुशी का संदेश दिया है। सुभाष घई ने लिखा, “अगर जिंदगी आपसे आपके विचारों, व्यवहार, काम या अस्तित्व में कोई बड़ा बदलाव करने को कहे तो खुश रहने के लिए तुरंत वह बदलाव अपना लें।”
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released
नकारात्मकता छोड़कर सकारात्मक बदलाव अपनाना Film Director Subhash Ghai
उनका मानना है कि खुशी हमारे हाथ में है और हमें नकारात्मकता छोड़कर सकारात्मक बदलाव अपनाना चाहिए। वह आगे कहते हैं, “अस्तित्व ने हमें आनंद दिया है, लेकिन दुख हमारी खुद की खोज है।” इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में फैंस को काम करते रहने और खुश रहने की सलाह दी। अंत में उन्होंने लिखा, “काम करते रहें और खुश रहें। हैप्पी 2026।”
खूबसूरत कविता शेयर की Film Director Subhash Ghai
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने नए साल के लिए एक खूबसूरत कविता शेयर की है। उनकी यह रचना जीवन में बदलाव को स्वीकार करने और आनंद-प्रेम से जीने का संदेश देती है। यह कविता बताती है कि नया साल नई उम्मीद और दिशा लाता है। बदलाव को दिल से अपनाएं तो जीवन खुशियों से भर जाएगा। घई ने लिखा, “युगों युगों से वैश्विक शक्ति यही दिखाती है, नव वर्ष तो आएगा एक नई दिशा दिखाएगा। स्वीकार करो हर परिवर्तन को अंतर्मन से। आनंद प्रेम से ये जीवन हर्षित हो जाएगा!”
फिल्म ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ को लेकर दिल की बात कही Film Director Subhash Ghai
घई अक्सर अपनी फिल्मों से जुड़े किस्से भी साझा करते रहते हैं। उन्होंने हालिया पोस्ट में अपनी साल 2008 की फिल्म ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ को लेकर दिल की बात कही थी। फिल्म को अपनी पसंदीदा बताते हुए घई ने मजेदार अंदाज में इसके पीछे की वजह भी बताई थी। सुभाष घई कालिचरण, विश्वनाथ, हीरो, कर्मा, राम लखन, सौदागर, खलनायक, परदेस और ताल जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। उनकी फिल्में हमेशा संगीत, ड्रामा और इमोशंस का बेहतरीन मिश्रण रही हैं।
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released

