Adoption of Swadeshi: अगर आगे बढ़ना है तो हमें ‘स्वदेशी’ को अपनाना होगा: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Adoption of Swadeshi: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chouhan ने ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान को लेकर कहा है कि अगर हमें आगे बढ़ना है, तो हमें स्वदेशी को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना, भारत को अपनाना है।

स्वदेशी ही भारत की असली शक्ति Adoption of Swadeshi

केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chouhan ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “स्वदेशी ही भारत की असली शक्ति है। अगर हमें आगे बढ़ना है, तो हमें स्वदेशी को अपनाना होगा। स्वदेशी सिर्फ वस्त्र या वस्तु नहीं, यह आत्मनिर्भरता का मंत्र है। यह हमारे किसानों की मेहनत का सम्मान है, हमारे कारीगरों के हुनर की पहचान है और हमारे उद्योग व युवाओं की ताकत है।”

स्वदेशी यानी अपनी माटी की खुशबू Adoption of Swadeshi

Shivraj Singh Chouhan ने आगे लिखा, “स्वदेशी यानी अपनी माटी की खुशबू है। स्वदेशी यानी वह समान, जिसे बनाने में हमारे देशवासियों का पसीना बहा है। जब हम स्वदेशी अपनाते हैं, तो हम सिर्फ एक वस्तु नहीं चुनते, बल्कि भारत के भविष्य को चुनते हैं।” शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chouhan ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “स्वदेशी से ही गांव मजबूत होंगे, किसान संपन्न होंगे, उद्योग बढ़ेंगे और भारत आत्मनिर्भर बनेगा।”

आईआईएसईआर’ भोपाल में आयोजित कार्यक्रम Adoption of Swadeshi

इससे पहले, शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chouhan ने ‘आईआईएसईआर’ भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की है और हमें उस अपील पर ध्यान देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करें।” उन्होंने अनुरोध करते हुए आगे कहा, “आप सबसे अपील है कि अपने दैनिक जीवन में काम आने वाली चीजों में स्वदेश में बने उत्पादों का ही उपयोग करें। यह हमारे देश के लोगों को रोजगार देगा और हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगा।”

देशवासियों से ‘स्वदेशी’ अपनाने का आह्वान Adoption of Swadeshi

गौरतलब है कि 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से ‘स्वदेशी’ अपनाने का आह्वान किया था। फिलहाल उनकी पहल पर स्वदेशी अपनाने की मुहिम ने जोर पकड़ लिया है। सरकार और सत्ताधारी पार्टी की तरफ से इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश हो रही है।

Read Also: Domestic Investors: घरेलू निवेशकों का जलवा, FPI निकासी का दोगुना, बाजार को दिया सहारा

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp