द राजा साब में बोमन ईरानी का है अहम किरदार : मारुति- Boman Irani in The Raja Saab

Television is an Influential-Powerful Medium

Boman Irani in The Raja Saab, मुंबई: निर्देशक मारुति का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म द राजा साब में बोमन ईरानी सबसे अहम किरदारों में से एक हैं। वर्ष 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार द राजा साब, जिसे भारत की सबसे बड़ी हॉरर फैंटेसी एंटरटेनर कहा जा रहा है, इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है।

बोमन ईरानी के किरदार पर खुलकर बात की Boman Irani in The Raja Saab

हाल ही में फिल्म के मेकर्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में मारुति ने दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी के किरदार पर खुलकर बात की। मारुति ने बताया है कि द राजा साब में बोमन ईरानी हैं सबसे अहम किरदारों में से एक हैं। वीडियो में मारुति ने बताया है कि बोमन ईरानी का किरदार कहानी में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट लेकर आता है। उन्होंने समझाया कि इस किरदार की एंट्री से फिल्म का टोन कैसे बदलता है और यह कहानी को आगे बढ़ाने में कितनी अहम भूमिका निभाता है।

बेहद जरूरी किरदार बोमन ईरानी का Boman Irani in The Raja Saab

मारुति ने कहा,“इस फिल्म का एक और बेहद जरूरी किरदार बोमन ईरानी का है। जैसा कि ट्रेलर में दिखा है, उनका मेकओवर बिल्कुल अलग होगा। हमने उनके साथ लाइब्रेरी में शूट किया है। बोमन ईरानी इस फिल्म में एक साइकियाट्रिस्ट का रोल निभा रहे हैं। शुरुआत से ही सोच थी कि जैसे ही उनका किरदार आए, फिल्म का टोन हॉरर कॉमेडी से एक अलग ही कल्पनात्मक मोड़ ले। उन्होंने हर डायलॉग खुद तेलुगु और हिंदी में बोला है। वो ऐसे अभिनेता हैं जो दर्शकों को सम्मोहित कर लेते हैं।

थ्री इडियट्स में वायरस का किरदार Boman Irani in The Raja Saab

जैसे थ्री इडियट्स में वायरस का किरदार आज भी याद किया जाता है, वैसे ही यहां भी उनका असर रहेगा। भले ही वो फिल्म में 15 से 16 मिनट के लिए हों, लेकिन जब तक वो स्क्रीन पर हैं, आप उनकी एक्टिंग में पूरी तरह खो जाएंगे। एक खास बोमन ईरानी ज़ोन में चले जाएंगे।” मारुति ने संकेत दिया कि भले ही बोमन ईरानी का स्क्रीन टाइम सीमित हो, लेकिन उनकी मौजूदगी फिल्म पर गहरी छाप छोड़ती है और उनका किरदार दर्शकों के लिए एक बड़ा हाईलाइट साबित होगा।

पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया Boman Irani in The Raja Saab

मारुति द्वारा निर्देशित और लिखित द राजा साब को पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। भारत की सबसे बड़ी हॉरर फैंटेसी एंटरटेनर कही जा रही यह फिल्म नौ जनवरी 2026 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार है।

Also Read: अनुपम खेर की मां दुलारी ने कश्मीरी मंगलसूत्र पहनकर किया रैंप वॉक’, फैंस को आया पसंद: Ramp Walk Wearing a Kashmiri Mangalsutra

Also Read: ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं…शो में बदसलूकी के बाद प्रांजल दहिया ने किया मनचलों की मानसिकता पर वार: Pranjal Dahiya

Also Read: 50 साल से कांग्रेस में हूं, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : दिग्विजय सिंह- Digvijay Singh has been in Congress Party

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp