Bumper Arrival of Paddy in Market: जींद: जुलाना मंडी में आवक तेज होने से परिसर पूरी तरह धान से भर गया है। लगातार बढ़ रही आवक के चलते किसानों की लंबी कतारें मंडी के अंदर और बाहर दोनों ओर देखने को मिल रही हैं। शनिवार को धान से लदे ट्रैक्टर व ट्रॉली की भीड़ के कारण मंडी के बाहर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हालात को देखते हुए पुलिस को मौके पर तैनात किया गया।
जाम खुलवाने का काम शुरू किया Bumper Arrival of Paddy in Market
जिन्होंने यातायात व्यवस्था को संभालते हुए जाम खुलवाने का काम शुरू किया। मंडी को आवक तेज होने के कारण रविवार को बंद किया जाएगा। मंडी से केवल उठान का काम किया जाएगा। इस सीजन में अब तक कुल 5,86,705 क्विंटल धान मंडी में पहुंच चुका है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है। सबसे ज्यादा आवक बासमती (1121 किस्म) की रही। इस समय धान की आवक चरम पर है। जिसके कारण खरीद एजेंसियों और आढ़तियों पर काम का दबाव बढ़ गया है।
Related Posts
धान के दाम 3310 से 4105 रुपये प्रति क्विंटल Bumper Arrival of Paddy in Market
मंडी में धान के दाम 3310 से 4105 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं। वहीं 1509 किस्म की आवक 140 क्विंटल रही। जिसका रेट 2810 से 3010 रुपये प्रति क्विंटल रहा। जुलाना मार्केट कमेटी सचिव कोमिला ने बताया कि मंडी में उठान कार्य सुचारु रूप से जारी है। अब तक लगभग 4.86 लाख क्विंटल धान का उठान किया जा चुका है। मंडी में किसानों के लिए बिजली पानी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Also Read: Haryana Open School Admission 2026: हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 के फॉर्म शुरू
Also Read: JNU Students Union छात्र संघ चुनाव चार नवंबर को प्रस्तावित, छह नवंबर को आ सकते हैं नतीजे
Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

