जींद। Chikungunya स्वास्थ्य विभाग को रामराय गेट की कालोनी में चिकनगुनिया का पहला मामला मिला है। वहीं एक डेंगू पॉजिटिव की भी रिपोर्ट मिली है। जिसके चलते जिला में डेंगू पॉजिटिव की संख्या 30 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग को वर्ष 2015 में डेंगू के सबसे अधिक 668 मामले मिले थे। शहर के रविदास मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग को चिकनगुनिया का मामला मिला है। वहीं खूंगा कोठी गांव में डेंगू का 30वां केस मिला है। 30 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। शहर में चिकनगुनिया का मामला सामने आने पर शहर के रविदास मोहल्ले के अलावा विभिन्न कालोनियों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के बचाव की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली के मार्गदर्शन में चलाए गए जागरूकता अभियान Chikungunya
Chikungunya सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली के मार्गदर्शन में चलाए गए जागरूकता अभियान में 22 बुखार से पीडि़त लोगों की जांच के लिए रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बीमारियों से बचाव की जानकारी दी और मच्छरजनित रोगों के अलावा लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, खून की कमी की भी जांच की। जिन लोगों को मधुमेह सामान्य से ज्यादा पाया गया, उनको समय पर इलाज लेने की सलाह दी और खून से कमी वाले लोगों को आयरन की गोलियां नियमित रूप से लेने के लिए जागरूक किया।
Chikungunya जागरूकता अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे जिला स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के जागरूकता अभियान का परिणाम है कि अभी तक जिला में डेंगू के केवल 30 ही मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जहां-जहां सीवरेज तथा पीने के पानी लीकेज मिलेगी। उसको ठीक करने के लिए तथा जहां-जहां पानी गड्ढों में एकत्रित है, उसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद के अधिकारियों को करवाया जा रहा है ताकि लोगों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध रहे और बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। जिला मलेरिया अधिकारी डा. बिजेंद्र ढांडा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू व मलेरिया की जांच मुफ्त करता है। विभाग की 250 से अधिक टीमें फील्ड में हैं जो लगातार फीवर मास सर्वे कर रही हैं। लोगों को लगातार मौसमी बीमारियों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जहां भी लार्वा मिला है, वहां मौके पर ही नष्ट किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें बुखार पीडि़तों की लगातार स्लाइडें बना रही हैं। आमजन को चाहिए कि वो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
वर्ष मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया Chikungunya
2015 45 668 0
2016 17 157 15
2017 27 135 0
2018 17 98 0
2019 03 47 0
2020 00 28 1
2021 00 622 1
2022 00 535 1
2023 00 420 5
2024 02 10 00
2025 01 30 01
Read Also: Chaitanyananda चैतन्यानंद के ठिकाने से सेक्स टॉय और फर्जी फोटो बरामद, यौन शोषण मामले में खुलासा
Read Also: OG and Jolly LLB 3 ओजी’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ ने कमाई के बनाए नए रिकॉर्ड, दर्शकों का जीता दिल
Read Also: Mallikarjun Kharge Health Deteriorates: मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, आधी रात ले जाए गए अस्पताल
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
