नई दिल्ली: CM of Delhi दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस और गीता जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में बीएसएफ के वीर जवानों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत की सीमाओं की रक्षा में बीएसएफ के जवान निरंतर तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा, आपकी दृढ़ निष्ठा, प्रतिबद्ध सेवा और अडिग साहस ने हमारे राष्ट्र की सीमाओं को सुरक्षा की अटल ढाल प्रदान की है। आपके समर्पण ने भारत की आत्मा को निश्चिंतता का वरदान दिया है। हम सभी देशवासियों को आप पर गर्व है। मुख्यमंत्री गुप्ता ने गीता जयंती पर भी सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मानव जीवन को धर्म, कर्तव्य और सत्य के आलोक से भर देने वाली श्रीमद्भगवद्गीता सदियों से मनुष्य के अंतर्मन को दिशा देने वाला दिव्य उपदेश है। भगवान श्रीकृष्ण का यह अमूल्य उपहार संपूर्ण सृष्टि को साहस, विवेक और समत्व का मार्ग प्रदान करता है, एक ऐसा मार्ग जो हर युग में प्रासंगिक है। यह पावन दिवस हम सभी को ऐसे ही युगों-युगों तक कर्तव्यपथ पर अडिग रहने की प्रेरणा देता रहे।
Also Read: HSSC CET Group C हरियाणा सरकार ने ग्रुप-सी पदों की मांग तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ाई
Related Posts
Also Read: Tahira Kashyap ने पिता को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, आयुष्मान खुराना बोले– आप बेस्ट हैं
