Commonwealth Weightlifting: चानू को राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन में स्वर्ण

DIGITAL SAMAJ

Commonwealth Weightlifting: भारत की ओलंपिक पदक विजेता भारोत्तोलक मीरा बाई चानू को यहां हुई राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक मिला है। चाने ने यहां स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही ग्लासगो में होने वाले 2026 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सीधे प्रवेश हासिल किया है। चानू ने 48 किग्रा वर्ग में ये स्वर्ण पदक जीता। चानू ने कुल 193 किग्रा (84 किग्रा स्नैच के अलावा 109 किग्रा क्लीन एंड जर्क) में वजन उठाकर ये स्वर्ण पदक जीता।

स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल वजन में नए रिकॉर्ड स्थापित Commonwealth Weightlifting

चानू ने स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल वजन में नए रिकॉर्ड भी स्थापित किए। वहीं मलेशिया की आइरीन हेनरी ने 161 किग्रा भार वर्ग में रजत और वेल्स की निकोल रॉबर्ट्स ने 150 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। पेरिस ओलंपिक के बाद चानू पहली बार किसी मुकाबले में उतरी थीं। जीत के बाद चानू ने कहा, मैं स्वर्ण पदक जीतकर बहुत खुश हूं। पेरिस ओलंपिक के एक साल बाद अपनी ही धरती पर प्रतिस्पर्धा करना और भी विशेष हो जाता है।

विश्व चैंपियनशिप Commonwealth Weightlifting

यह जीत मेरे कोचों के मार्गदर्शन और प्रशंसकों से मिलने वाले प्रोत्साहन का परिणाम है। इससे अक्टूबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए मैरा मनोबल भी बढ़ा है।गौरतब है कि पेरिस ओलंपिक के बाद से ये खिलाड़ी फिट नहीं होने के कारण कई बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पायीं। पेरिस ओलंपिक में भी चानू पदक हासिल नहीं कर पायी थीं। अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने 49 किग्रा वर्ग को हटा दिया है। इस कारण से इस बार चानू 48 किग्रा भार वर्ग में उतरी थीं।

Read Also: Domestic Investors: घरेलू निवेशकों का जलवा, FPI निकासी का दोगुना, बाजार को दिया सहारा

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp