Congress जमीनों की गाइड-लाइन के मामले में सरकार फिर जनता को धोखा दे रही : कांग्रेस

Congress

रायपुर:Congress प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहा कि, कल सरकार की तरफ़ से एक प्रेस नोट जारी किया गया तथा उसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर प्रचारित किया गया की सरकार ने जमीनाें की गाइड लाइन की दरों में कमी कर दिया जबकी हक़ीक़त यह है कि न सरकार के द्वारा जारी प्रेस नोट में और न ही वित्त मंत्री के प्रेस कांफ्रेंस में दरों में कम करने की बात की गई है।

 राज्‍य सरकार ने गाइड लाइन की दर जो 10 से 800 प्रतिशत तक Congress

बैज ने कहा क‍ि, राज्‍य सरकार ने गाइड लाइन की दर जो 10 से 800 प्रतिशत तक बढ़ाया है, उसमें कमी करने का कोई घोषणा नहीं किया है। केवल बहुमंजिली इमारतो, फ्लैटो के तल वाइस गाड़ना में छूट दी गई है इससे केवल बिल्डरों का फायदा होगा। किसानो के ज़मीनो का जो बेतहाशा रेट बढ़ाया है, उसके बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। खुले प्लॉट के जो रेट बढ़ाए गए है, उस पर कोई कमी नहीं की गई है। सरकार ने बिना प्रक्रिया का पालन किए बिना दावा आपत्ति मंगाये गाइड लाइन के रेट बढ़ाए थे, जो अवैध है। अब वह सिर्फ प्रक्रिया पालन करने जा रही। हमारी माँग है सरकार ने २० नवंबर को जो बढ़ोतरी अवैध तरीक़े से की थी उसको वापस ले।

एसआईआर का समय तीन महीना बढ़ाया जाय Congress

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आगे कहा कि एसआईआर में अब केवल दो दिन ही बचे है। अभी भी आधे से अधिक नागरिकों के एसआईआर पूरे नहीं हो पाए है। आयोग इस बात की पुष्टि अपने बीएलओ से कर ले, अभी कितना एसआईआर पूरा हुआ है। कांग्रेस मांग करती है कि आयोग छत्तीसगढ़ में एसआईआर के काम को तीन महीना और बढ़ाए। ताकि प्रदेश के सभी नागरिकों का एस आई आर काम पूरा हो सके।

डबल इंजन की सरकार रायपुर एयरपोर्ट बेचने जा रही Congress

Congress
Congress

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, आज खबर छपी है की मोदी सरकार रायपुर एयरपोर्ट निजी हाथों को सौंपना चाह रही। इसके लिए एयरपोर्ट का मूल्यांकन भी शुरू हो गया है। एयरपोर्ट निजी हाथों को सौपने पर यहां यात्री सेवाएं भी महंगी हो जाएगी। कांग्रेस सरकार के इस निर्णय का विरोध करती है। हम आंदोलन करेंगे एयरपोर्ट का निजीकरण नहीं होने देंगे।

स्मार्ट मीटर के कारण भी बिजली बिल अधिक आ रहे Congress

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा सरकार बिजली उपभोक्ता को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही। 400 यूनिट बिजली के दाम की छूट को कम कर दिया, बिजली के दाम 4 बार बढ़ा दिया, सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिया। स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर से तेज गति से चल रहा, उसके कारण बिजली की खपत वास्तविकता से अधिक दिख रही। उपभोक्ता इससे परेशान है। सरकार ने मीटर चेक करवाने के लिए उपभोक्ता से 1000 और 1500 रुपये लेने का प्रावधान रखा है यह गलत है। मीटर मुफ्त में चेक किया जाय।

Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन

 

Also Read: Hema Malini Post After Dharmendra Death: ‘वो मेरे लिए सब कुछ थे,’ धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द

Also Read: Anupam Kher Experience at the 56th IFFI: एक्टर अनुपम खेर ने 56वें आईएफएफआई का अनुभव किया साझा, बोले- ‘बेहद शानदार रहा’

Also Read: Divorce New Policy: तलाक देने से पहले वैवाहिक रिश्ता टूटने के देने होंगे सबूत: सुप्रीम कोर्ट

Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

 

 

 

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp