जींद। Crime News Jind गांव करेला से लगभग सवा माह पहले गायब युवक सुमित का शव बरामद हुआ है। युवक की हत्या लव ट्रायंगल के चलते गला घोंट कर की गई थी। आरोपित को संदेह था कि दोनों की कामन महिला दोस्त के अलावा उसकी आरोपित की भाभी से भी अवैध संबंध है। आरोपित पूर्व में अपनी बहन की भी हत्या कर चुका है। जिसमें उसे सजा हो चुकी है और हाईकोर्ट से जमानत पर आया था। जुलाना थाना पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत से पांच दिन के रिमांड पर लिया है।
Crime News Jind गौरतलब है कि गांव करेला निवासी सुमित 26 गत 14 अगस्त को गांव समर गोपालपुर रोहतक में फैक्टरी में काम के लिए निकला था। जिसके बाद वह वापस नही लौटा। जिस पर सुमित की पत्नी मुकेश की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस ने 15 अगस्त को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। पुलिस छानबीन में सामने आया कि मृतक सुमित के फैक्टरी में काम करने वाली सोनिया से संबंध थे। सोनिया तथा सुमित के साथ उसी फैक्टरी में आरोपित मोनू की भाभी भी काम करती थी। जिसकी मृतक तथा सोनिया के गहरी दोस्ती थी। मृतक सुमित गत 14 अगस्त को पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन सोनिया से मिलने गया था। जहां पर आरोपित मोनू की भाभी भी थी। उस दौरान मौनू भी वहां पर मौजूद था। उसी दौरान सुमित भी वहा पहुंच गया। जहां पर मृतक तथा आरोपित मे पहली बाद जान पहचान हुई।
Crime News Jind शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि गत 15 अगस्त को गांव करेला निवासी मुकेश ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका पति सुमित गायब है। जिस पर जुलाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सुमित की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस लगातार प्रयासरत थी लेकिन कोई सुराग न मिलने पर मुकद्मे की जांच सीआईए जुलाना को सौंप दी गई। जांच के दौरान 25 सितंबर को पुलिस ने मोनु वासी समरगोपालपुर जिला रोहतक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। गहन पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि 14 अगस्त को उसने मृतक सुमित की गला घोंट कर हत्या कर दी थी।
Crime News Jind आरोपित ने बताया कि उसे शक था कि मृतक सुमित और आरोपित मोनू की भाभी के बीच नाजायज संबंध हो सकते हैं। इसी रंजिश के चलते उसने सुमित को पीजीआईएमएस रोहतक से मोटरसाइकिल पर अपने गांव समर गोपालपुर लाकर सुनसान जगह पर शराब पिलाई और फिर गला घोंट कर हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए उसने जंगल में झाडिय़ों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया था। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने समरगोपालपुर के जंगल से मृतक का कंकाल बरामद किया है। जिसकी परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई। शव को पोस्टमार्टम हेतु पीजीआईएमएस रोहतक भेजा गया और पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया गया। आरोपित मोनू को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जिससे मामले में और गहन पूछताछ कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Read Also: Russia & America update रूस और अमेरिका ने यूक्रेन संकट पर शांतिपूर्ण समाधान पर अपनी रूचि दिखायी
Read Also: MAHILA SHKTIKARAN UPDATE महिला सशक्तिकरण को और मजबूती प्रदान करेगी लाडो लक्ष्मी योजना
Read Also: Panipat Update पानीपत में बच्चों के लिए ‘विरासत की हिफ़ाज़त’ कार्यक्रम आयोजित
Read Also: Navratri 2025 Day 4: मां कुष्मांडा, पूजा अनुष्ठान, रंग, महत्व और मंत्र
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
