नई दिल्ली: electricity meter fights भजनपुरा इलाके में बिजली मीटर को लेकर तीन भाइयों में विवाद हो गया। झगड़े में दो बड़े भाइयों ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर छोटे भाई की पिटाई कर दी। पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय सरजीत परिवार के साथ गढ़ी मांडू, भजनपुरा में रहता है। दो मंजिला भवन के भूतल पर पीड़ित रहता है। प्रथम तल पर उनके दो बड़े भाई जगबीर और मनबीर रहते है। 11 जनवरी की रात सरजीत का भाभी कविता से बिजली मीटर को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर भाई जगबीर, मनबीर, भाभी कविता, साले लाला, दारा ने सरजीत की पिटाई कर घायल कर दिया। हवाई फायरिंग भी की गई।
Also Read:पति की तरफ पीठ करके मत सोया करो, क्या आपने कभी सोचा है, क्यों? Sleeping Positions Married Couples

