Encounter in North-West Pakistan: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमले के बाद हुई मुठभेड़ में कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए और छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बन्नू में एक आत्मघाती हमलावर Encounter in North-West Pakistan
जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) सलीम अब्बास कलाची के अनुसार, बन्नू में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार को फेडरल कॉन्स्टैबुलरी लाइन्स (एफसी लाइन्स) के मुख्य द्वार से टकरा दिया। बन्नू उत्तरी वज़ीरिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा क्षेत्र है।
Related Posts
आतंकी को मार गिराया Encounter in North-West Pakistan
विस्फोट के बाद पांच आतंकवादी परिसर में घुस गए और कार्यालय की इमारतों पर कब्जा कर लिया। इनमें से एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मौके पर ही मार गिराया। इसके बाद पुलिस, अर्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर चार और आतंकवादियों को ढेर कर दिया। गोलीबारी के दौरान छावनी थाना क्षेत्र के एसएचओ गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पांच अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं।
डीपीओ कलाची अभियान की निगरानी Encounter in North-West Pakistan
बन्नू के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सज्जाद खान ने जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। डीपीओ कलाची अभियान की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि बन्नू में किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों को कभी भी मुसलमान नहीं कहा जा सकता।’’
Read Also: Domestic Investors: घरेलू निवेशकों का जलवा, FPI निकासी का दोगुना, बाजार को दिया सहारा

