Five People Arrested in Fraud Case: सीबीआई ने एचपीजेड क्रिप्टो करेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार

केरल सड़क दुर्घटना, पैदल यात्री सुरक्षा, यातायात नियम, सड़क हादसे, केरल हाईकोर्ट कार्रवाई, मोटर व्हीकल एक्ट, वाहन चालकों पर कार्रवाई, Kerala road accident, pedestrian deaths Kerala, pedestrian safety, road safety rules, zebra crossing violation, Kerala High Court action, traffic violation penalty, MVD Kerala crackdown

Five People Arrested in Fraud Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने देशभर में साइबर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्र-V के तहत एचपीजेड क्रिप्टोकरेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में सात जगहों पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी कर आपत्तिजनक डिजिटल सबूत Five People Arrested in Fraud Case

सीबीआई के अनुसार, तीन अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और बेंगलुरु में सात स्थानों पर छापेमारी कर आपत्तिजनक डिजिटल सबूत और वित्तीय दस्तावेज जब्त किए गए। यह मामला 2021 से 2023 तक देश में सक्रिय रहे विदेशी मास्टरमाइंड्स द्वारा भारतीय नागरिकों के साथ मिलकर रची गई एक संगठित आपराधिक साजिश से जुड़ा है।

आम नागरिकों को ठगा Five People Arrested in Fraud Case

सीबीआई जांच में सामने आया कि इस अवधि के दौरान ऋण, नौकरी, निवेश और क्रिप्टोकरेंसी योजनाओं के नाम पर आम नागरिकों को ठगा गया। धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए देश में कई फर्जी कंपनियां बनाई गईं, जिनका इस्तेमाल म्यूल बैंक खातों (ठगी के लिए इस्तेमाल होने वाले मुखौटे खाते) को संचालित करने और ठगे गए धन को इकट्ठा करने के लिए किया गया। यह राशि बाद में क्रिप्टोकरेंसी में देश के बाहर भेज दी गई।

सीबीआई के अनुसार, इन फर्जी कंपनियों को विभिन्न फिनटेक और भुगतान एग्रीगेटर प्लेटफ़ॉर्म्स पर पंजीकृत कर, सार्वजनिक धन को एकत्रित और स्थानांतरित करने के लिए इस्तेमाल किया गया। इन संस्थाओं का उपयोग सीमापार अपराध की आय को छिपाने और वैध दिखाने के लिए किया गया।

पांच आरोपितों को गिरफ्तार Five People Arrested in Fraud Case

एजेंसी ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर सक्षम अदालत में पेश किया। वहीं, अन्य संलिप्त व्यक्तियों, कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की पहचान के लिए जांच अभी जारी है। सीबीआई ने बताया कि वह साइबर-सक्षम वित्तीय अपराधों से निपटने के लिए खुफिया जानकारी, अंतर-एजेंसी समन्वय और डिजिटल फोरेंसिक तकनीक का इस्तेमाल जारी रखेगी।

Read Also: Chaitanyananda चैतन्यानंद के ठिकाने से सेक्स टॉय और फर्जी फोटो बरामद, यौन शोषण मामले में खुलासा

Read Also: OG and Jolly LLB 3 ओजी’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ ने कमाई के बनाए नए रिकॉर्ड, दर्शकों का जीता दिल

Read Also: History Created on Waves of Sea: भारत की महिला शक्ति ने समुद्र की लहरों पर रचा इतिहास, श्रीलंकाई तटों के बाद भूमध्य रेखा को पार किया

Read Also: Mallikarjun Kharge Health Deteriorates: मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, आधी रात ले जाए गए अस्पताल

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp