नई दिल्ली free plastic surgery camp। चेहरे की विकृतियों के कारण सामाजिक उपेक्षा और मानसिक पीड़ा झेल रहे जरूरतमंद बच्चों व वयस्कों के लिए पीतमपुरा में 14 जनवरी से तीन दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर भारतीय जैन संघटना (BJS) की ओर से मुनी मयाराम जैन अस्पताल, पीतमपुरा में लगाया जा रहा है।
शिविर में क्लेफ्ट लिप व पैलेट, भेंगापन, चेहरे के दाग-धब्बे और जन्मजात विकृतियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का पूरी तरह निःशुल्क उपचार किया जाएगा। 14 जनवरी को ओपीडी पंजीकरण, चिकित्सकीय जांच और आवश्यक लैब परीक्षण होंगे, जबकि अगले दो दिनों में सर्जरी और फॉलो-अप उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
Related Posts
- केले के पेड़ से पथरी का इलाज: जानिए ये घरेलू नुस्खा banana stem kidney stone cure
- पति की तरफ पीठ करके मत सोया करो, क्या आपने कभी सोचा है, क्यों? Sleeping Positions Married Couples
- Sparsh Ganga campaign in Saraswati Vihar सरस्वती विहार में स्पर्श गंगा अभियान के तहत स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम
तीन दिवसीय शिविर में जरूरतमंद बच्चों व वयस्कों का होगा मुफ्त उपचार free plastic surgery camp
भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप जैन संचेती ने कहा कि यह पहल केवल चिकित्सा सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का संदेश भी देती है। उन्होंने कहा कि ऐसी सर्जरी मरीजों के आत्मसम्मान और गरिमा को लौटाने का कार्य करती हैं।
पुणे मुख्यालय वाली बीजेएस वर्ष 1985 से स्वास्थ्य, शिक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सक्रिय है। संस्था ने 1993 से अब तक देशभर में तीन लाख से अधिक निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कराई हैं और वर्ष 2015 से टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) से मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय जमीनी संगठन है।
दिल्ली में यह बीजेएस का सातवां बड़ा शिविर होगा, जिसमें 100 से अधिक मरीजों को लाभ मिलने की संभावना है। सर्जरी का नेतृत्व अमेरिका के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. लैरी वाइनस्टीन और डॉ. व्हिटनी पैफर्ड करेंगे, जो अनुभवी भारतीय चिकित्सकों के साथ मिलकर सेवाएं देंगे।
शिविर के सह संयोजक सुभाष दुग्गड़ ने बताया कि स्वयंसेवक ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों से मरीजों की पहचान कर उन्हें शिविर तक लाने में सहयोग कर रहे हैं। वहीं, महामंत्री नरेंद्र जैन ने कहा कि चेहरे की विकृति केवल शारीरिक नहीं, बल्कि सामाजिक और भविष्यगत प्रभाव डालती है—और इसका उपचार वर्षों की पीड़ा को समाप्त करता है।
दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष कमल जैन सेठिया ने बताया कि पूरी टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि हर मरीज को बिना किसी आर्थिक बोझ के सम्मानजनक और विश्वस्तरीय इलाज मिले।
Related Posts
- केले के पेड़ से पथरी का इलाज: जानिए ये घरेलू नुस्खा banana stem kidney stone cure
- पति की तरफ पीठ करके मत सोया करो, क्या आपने कभी सोचा है, क्यों? Sleeping Positions Married Couples
- Sparsh Ganga campaign in Saraswati Vihar सरस्वती विहार में स्पर्श गंगा अभियान के तहत स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम

