Geeta Jayanti Mahotsav में सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी की जाए सुनिश्चित

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025, गीता जयंती, कुरुक्षेत्र महोत्सव, श्रीमद्भगवद्गीता, हरियाणा पर्यटन, गीता उपदेश, धर्म और संस्कृति, गीता महोत्सव आयोजन, कुरुक्षेत्र आयोजन, भारतीय संस्कृति उत्सव, गीता ज्ञान, International Gita Mahotsav 2025, Gita Jayanti, Kurukshetra Festival, Shrimad Bhagavad Gita, Haryana Tourism, Gita Teachings, Cultural Festival India, Gita Celebration, Kurukshetra Event, Indian Heritage Festival, Bhagavad Gita Knowledge,

जींद। Geeta Jayanti Mahotsav एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 2025 के लिए हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सेमिनारए झांकियों सहित तमाम तैयारियां को लेकर अधिकारियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों संग बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

29 नवंबर से एक दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव Geeta Jayanti Mahotsav

सत्यवान सिंह मान ने कहा है कि जिला में आगामी 29 नवंबर से एक दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह महोत्सव स्थानीय दीवान बाल कृष्ण रंगशाला नजदीक पटवार भवन में आयोजित किया जाएगा। 29 नवंबर को गीता जयंती समारोह का शुभारंभ हवन व गीता पूजन के साथ किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा गीता का श्लोक उच्चारण किया जाएगा। इसके अलावा 30 नवंबर को श्री लज्जा राम गुरुकुल विद्यापीठ पांडू पिंडारा में गीता सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

गीता जयंती महोत्सव से जोडऩे में सहभागी बनें Geeta Jayanti Mahotsav

अंतिम दिन एक दिसंबर को स्कूली बच्चों द्वारा ग्लोबल गीता चैंटिंग, गीता आरती और दीप दान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें और जयंती देवी मंदिर से स्थानीय दीवान बाल कृष्ण रंगशाला तक नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बैठक के दौरान एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गीता महोत्सव स्थल व शोभा यात्रा के मार्ग पर साफ.-सफाई, पेयजल सप्लाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। सभी सामाजिक, धार्मिक मिलकर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें तथा आमजन को भी अधिक से अधिक संख्या में गीता जयंती महोत्सव से जोडऩे में सहभागी बनें। बैठक में शुगर मिल के एमडी प्रवीण कुमार,ए डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, डीपीआरओ कृष्ण कुमार, डीआईओ सुषमा देशवाल, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल सहित सभी विभागों के अधिकारी और विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Also Read: Doctors Strike in Govt hospitals सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक 2 घंटे की हडताल पर, मरीज परेशान

Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम

Also Read: National Awakening वंदेमातरम हर युवा को राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित करता है और समर्पण की नई उर्जा देता है : वीरेंद्र सचदेवा

Also Read: Sisganj Sahib Delhi दिल्ली के शीशगंज साहिब से जल-कलश देहरादून में अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचाया

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp