नई दिल्ली Gold Price Today सोने और चांदी के वायदा कारोबार में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। घरेलू बाजार से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक दोनों कीमती धातुओं के भाव मजबूती के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव ने नया इतिहास रचते हुए सर्वोच्च शिखर को छू लिया, जबकि सोना भी अपने ऊंचे स्तरों के करीब कारोबार करता नजर आया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 670 रुपये की तेजी के साथ 1,35,079 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। पिछला बंद भाव 1,34,409 रुपये था। इस समय सोना 680 रुपये की बढ़त के साथ 1,35,089 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान सोने ने 1,35,150 रुपये का उच्च और 1,35,001 रुपये का निचला स्तर छुआ। इससे पहले सोने ने 1,35,263 रुपये का सर्वोच्च स्तर दर्ज किया था। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 1,446 रुपये की तेजी के साथ 1,99,201 रुपये प्रति किलो पर खुला। पिछला बंद भाव 1,97,755 रुपये था। इस समय चांदी 7,418 रुपये की उछाल के साथ 2,05,173 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। दिन के कारोबार में चांदी ने 2,05,665 रुपये प्रति किलो का उच्चतम स्तर छूकर ऑल टाइम हाई बना दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भावों में तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोना 4,333.50 डॉलर प्रति औंस पर खुला और खबर लिखे जाने के समय 14.30 डॉलर की तेजी के साथ 4,346.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इस साल सोने ने 4,398 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छू लिया है। वहीं कॉमेक्स पर चांदी 63.79 डॉलर प्रति औंस पर खुली और कारोबार के दौरान 66.27 डॉलर प्रति औंस का ऑल टाइम हाई छू गई। निवेशकों की मजबूत मांग से कीमती धातुओं में यह तेजी बनी हुई है।
Related Posts
- Displaced people in Mozambique: संयुक्त राष्ट्र ने मोजाम्बिक में विस्थापित लोगों के लिए 60 लाख अमेरिकी डॉलर किया आवंटित
- New Urbanization Strategy Implemented: चीनी प्रधानमंत्री ने सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए नई शहरीकरण रणनीति लागू करने का किया आग्रह
- Trump Announces Airspace Closure: ट्रंप के एयरस्पेस बंद करने की घोषणा पर वेनेजुएला, बोला-कराकस पर दबाव बना रहा यूएस
