रोहतक: (Government alert to flood) उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जल निकासी के लिए 24 घंटे सतर्क रहें। प्रदेश सरकार मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह गंभीर है तथा अधिकारी व कर्मचारी आदेशों की सख्ती से पालना करें। डयूटी में लापरवाही व कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला में जल निकासी की समीक्षा Government alert to flood

Government alert to flood सचिन गुप्ता आज स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार, तीनों उपमंडलाधीशों एवं संबंधित विभागाध्यक्षों के साथ जिला में जल निकासी की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी उपमंडलाधीशों से कहा कि वे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों व जर्जर भवनों का तुरंत सर्वे करवाएं और ऐसे भवनों में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा के प्रबंध करें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।
Related Posts
जल निकासी के लिए पंचायतों के माध्यम से पाईप उपलब्ध करवाएं Government alert to flood

Government alert to flood उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में तालाबों इत्यादि से जल निकासी के लिए पंचायतों के माध्यम से पाईप उपलब्ध करवाएं। जिला प्रशासन द्वारा ऐसी ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राहत के संकेत है तथा स्थिति सामान्य होने का अनुमान है।
सचिन गुप्ता ने जिला राजस्व अधिकारी तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पटवारियों एवं सभी ग्राम सचिवों की टीम बनाकर संबंधित गांवों में तैनात करें, जो निरंतर सूचना भेजे। उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फिल्ड में रहकर जल निकासी बारे समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिला रेड क्रॉस सोसायटी एवं एनसीसी के वालंटियर को भी तैनात किया जाए। उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता को भी निरंतर सतर्क रहने के निर्देश दिए।
Government alert to flood उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता से कहा कि विभाग के सभी संसाधन तैयार रखे जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि आबादी क्षेत्र में जलभराव न हो तथा विभाग द्वारा सभी डे्रनों के तटबंधों की नियमित रूप से निगरानी की जाए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे युद्घ स्तर पर कार्य करते हुए शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने की दिशा में सर्वश्रेष्ठï कार्य करें।
विभागों द्वारा सडक़ों को किया जाए दुरूस्त Government alert to flood

नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे स्थानीय दिल्ली व सोनीपत रोड, जींद रोड व हिसार बाईपास पर सडक़ों की स्थिति को दुरूस्त करवाएं। इन सडक़ों को गढ्ढïा मुक्त करने के लिए तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने दिल्ली बाईपास व सोनीपत रोड पर जलभराव का स्थाई समाधान करने के साथ-साथ सडक़ों के मध्य लगी ग्रिल को दुरूस्त करवाने तथा पेंट करवाने को कहा। उन्होंने शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को प्राधिकरण की सडक़ों के गढ्ढïों को तुरंत भरवाने को कहा। उन्होंने कहा कि एचएसआईआईडीसी द्वारा भी संबंधित सडक़ों के गढ्ढïों को भरवाया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता शिवराज, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र नरवाल सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
Also Read: Drug and Clinical Trial Rules: दवा और क्लीनिकल ट्रायल नियम में होगा संशोधन, सरल होगी प्रक्रिया
Also Read: Drug and Clinical Trial Rules: दवा और क्लीनिकल ट्रायल नियम में होगा संशोधन, सरल होगी प्रक्रिया

