Harshit was Brought to India from UAE: वित्तीय अपराधों में वांछित भगोड़े हर्षित बाबूलाल जैन को यूएई से भारत लाया गया

DIGITAL SAMAJ

Harshit was Brought to India from UAE: केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वित्तीय अपराधों में वांछित भगौड़े Harshit Babulal Jain को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया है। गुजरात पुलिस द्वारा वांछित घोषित Harshit Babulal Jain पर गंभीर वित्तीय अपराध के आरोप लगे हैं जिसमें कर चोरी, अवैध जुआ संचालन और धन शोधन जैसे मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई सीबीआई, गुजरात पुलिस और विदेश एवं गृह मंत्रालयों के बीच एक समन्वित प्रयास था।

हर्षित बाबूलाल के लिए एक रेड नोटिस जारी Harshit was Brought to India from UAE

इंटरपोल के लिए भारत के राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में कार्यरत सीबीआई ने गुजरात अधिकारियों के अनुरोध पर 2023 में Harshit Babulal Jain के लिए एक रेड नोटिस जारी किया था। इस नोटिस ने दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उसके वांछित भगोड़े होने की स्थिति के बारे में सचेत कर दिया। वांछित अपराधी Harshit Babulal Jain को यूएई से निर्वासित किया गया और अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इंटरपोल चैनल Harshit was Brought to India from UAE

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इंटरपोल चैनल विदेश भागने वाले अपराधियों पर नज़र रखने और उन्हें पकड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण टूल है। हाल ही के वर्षों में इंटरपोल के साझा प्रयास से 100 से अधिक वांछित अपराधियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया गया है।

क्या है मामला? Harshit was Brought to India from UAE

सीबीआई ने 2 सितंबर को दर्ज मामले में बताया कि शिकायतकर्ता और उसकी बहन चंदौसी में रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते हैं। व्यापार विस्तार के लिए शिकायतकर्ता की बहन ने ‘मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना’ के तहत 3 लाख रुपए के ऋण के लिए आवेदन किया था। बैंक ने 2.70 लाख रुपए का ऋण मंजूर किया, जिसमें से 1,82,500 रुपए जारी कर दिए गए, लेकिन शेष राशि रोक दी गई। शिकायत में आरोप था कि फील्ड ऑफिसर ने शेष राशि जारी करने के लिए 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जांच में सामने आया कि यह मांग शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से की गई थी। बाद में दोनों अधिकारियों ने रिश्वत की राशि घटाकर 30 हजार करने पर सहमति जताई।

Also Read: Wife Murder तलाक विवाद में व्यक्ति ने पत्नी को सरेआम मारी गोली, कहा- ‘कोई पछतावा नहीं’

Also Read: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में विश्वविद्यालय के खिलाफ मामला दर्ज Case filed against university Barabanki

Also Read: Uttarakhand News: बरसाती नाले में डूबने से वन दरोगा की मृत्यु, बारिश से अनेक सड़कें अवरूद्ध

Also Read: अक्षय कुमार ने ‘लोका’ फिल्म की अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन की प्रशंसा में संदेश पोस्ट किया Loka movie actress Kalyani Priyadarshan

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp