एग्रीस्टैक को लेकर उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश: Instructions Regarding AgriStack

E-Bhumi portal
  • डीसी ने किसानों के पंजीकरण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, एसडीएम करेंगे नियमित मॉनिटरिंग

Instructions Regarding AgriStack: उपायुक्त डॉ. विवेक भारती की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में एग्रीस्टैक को लेकर राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एग्रीस्टैक के तहत किसानों के पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की गई तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

एग्रीस्टैक कैंपों की मॉनिटरिंग करें Instructions Regarding AgriStack

उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित बैठकें आयोजित कर एग्रीस्टैक कैंपों की मॉनिटरिंग करें। साथ ही, पंजीकरण के दौरान आने वाली तकनीकी दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

एग्रीस्टैक किसानों के लिए सेवा Instructions Regarding AgriStack

उपायुक्त ने कहा कि एग्रीस्टैक किसानों के लिए सेवाओं, सब्सिडी, ऋण एवं बाजार तक पहुंच को आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल है। इसके माध्यम से एक केंद्रीकृत कृषि डेटा प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, जिससे किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पारदर्शी और सुगम तरीके से मिल सकेगा। इससे किसानों को समय पर योजनाओं का लाभ मिलेगा और प्रशासनिक कार्यों में भी पारदर्शिता आएगी।

बैठक में उपस्थित रहे Instructions Regarding AgriStack

बैठक में टोहाना एसडीएम आकाश शर्मा, फतेहाबाद एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम गौरव गुप्ता, डीडीपीओ अनूप सिंह, डीआरओ श्यामलाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read: अनुपम खेर की मां दुलारी ने कश्मीरी मंगलसूत्र पहनकर किया रैंप वॉक’, फैंस को आया पसंद: Ramp Walk Wearing a Kashmiri Mangalsutra

Also Read: ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं…शो में बदसलूकी के बाद प्रांजल दहिया ने किया मनचलों की मानसिकता पर वार: Pranjal Dahiya

Also Read: 50 साल से कांग्रेस में हूं, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : दिग्विजय सिंह- Digvijay Singh has been in Congress Party

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp