Mahima Chaudhry Second Marriage: 52 की उम्र में महिमा चौधरी बनीं दुल्हन संजय मिश्रा संग दूसरी शादी की खबरों पर बवाल, जानें वायरल वीडियो का सच

Mahima Chaudhry Second Marriage

Mahima Chaudhry Second Marriage: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी एक बार फिर अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘परदेस गर्ल’ के नाम से मशहूर महिमा ने हाल ही में अपने दुल्हन वाले लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

संजय मिश्रा के साथ नजर आईं Mahima Chaudhry Second Marriage

वायरल वीडियो में वह खूबसूरत लाल लहंगे में सजी अनुभवी अभिनेता संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) के साथ नजर आईं। दोनों को साथ देखकर हर कोई यही पूछने लगा कि क्या महिमा चौधरी ने 52 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है। पैपराजी द्वारा बधाई दिए जाने पर महिमा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि शादी में नहीं आए, तो मिठाई खाकर जाइए।

‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का एक प्रमोशनल स्टंट Mahima Chaudhry Second Marriage

दरअसल, महिमा और Sanjay Mishra की असली शादी नहीं हुई है। यह सब उनकी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का एक प्रमोशनल स्टंट था। फिल्म की कहानी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की दूसरी शादी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें महिमा चौधरी उनकी दूसरी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। दोनों कलाकार फिल्म के प्रमोशन के लिए अपने किरदारों के गेटअप में मीडिया के सामने पहुंचे थे। इस अनोखे प्रमोशन को देखकर लोगों का कन्फ्यूजन बढ़ गया था, लेकिन जल्द ही सच सामने आ गया।

महिमा चौधरी ने फिल्म ‘परदेस’ से डेब्यू किया Mahima Chaudhry Second Marriage

महिमा चौधरी ने 1997 में फिल्म ‘परदेस’ से शाहरुख खान के साथ डेब्यू किया था और सुपरहिट होने के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थीं। हालांकि, शादी और निजी जीवन में व्यस्त होने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। महिमा ने साल 2024 में आठ साल बाद फिल्म ‘सिग्नेचर’ से बॉलीवुड में कमबैक किया। फैंस ने उनके ब्राइडल लुक पर जमकर प्रतिक्रिया दी। महिमा और Sanjay Mishra की यह नई फिल्म दर्शकों को हंसाने और भावनाओं से जोड़ने वाली है।

Also Read: Haryana Open School Admission 2026: हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 के फॉर्म शुरू

Also Read: Burning Crop Residue फसल अवशेष जलाने पर असंध के गांव राहड़ा में किसान पर एफआईआर दर्ज कर लगाया जुर्माना

Also Read: JNU Students Union छात्र संघ चुनाव चार नवंबर को प्रस्तावित, छह नवंबर को आ सकते हैं नतीजे

Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp