MP Sports Festival in Village Phulan: सांसद खेल महोत्सव के तहत 5 अक्टूबर को गांव फुलां में होंगी अनेक प्रतियोगिताएं

Quantum Club semi-finals
  • कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार होंगे मुख्यातिथि, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला करेंगे अध्यक्षता
  • हरकोफैड के चेयरमैन वेद फुलां (Veda Phulan) ने गांव भरपूर में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
MP Sports Festival in Village Phulan: सांसद खेल महोत्सव के तहत 5 अक्टूबर को गांव फुलां के बाबा प्रेमनाथ स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिताओं में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्यातिथि होंगे जबकि राज्यससभा सांसद सुभाष बराला कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस खेल महोत्सव में नेशनल कबड्डी, वॉलीवॉल, शूटिंग, समेशिंग, खो-खो, हैंडबॉल, एथलेटिक्स 100 मीटर, 400 मीटर, शॉटपुट, लॉंग जम्प, जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

सांसद खेल महोत्सव की क्रिकेट प्रतियोगिता MP Sports Festival in Village Phulan

यह जानकारी हरकोफैड के चेयरमैन एवं सांसद खेल महोत्सव के संयोजक Veda Phulan ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव भरपूर में सांसद खेल महोत्सव की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाडिय़ों को दी। इस खेल प्रतियोगिता में रतिया विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लॉक रतिया, नागपुर व फतेहाबाद ब्लॉक में रतिया विधानसभा के गांवों के खिलाडिय़ों की 23 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगरपालिका की चेयरपर्सन प्रीति खन्ना भी उपस्थित रही।

आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता MP Sports Festival in Village Phulan

Veda Phulan ने कहा कि 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में रतिया विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लॉक रतिया, नागपुर व फतेहाबाद ब्लॉक में रतिया विधानसभा के गांवों के खिलाड़ी इस सांसद खेल महोत्सव की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ कर हरकोफैड के चेयरमैन Veda Phulan ने उपस्थित खिलाडिय़ों का परिचय लिया और खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। Veda Phulan ने कहा कि खेलों में भाग लेने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसके साथ ही खिलाडिय़ों में प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत होती है। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव की कड़ी में 4 अक्टूबर को गांव अहरवां में फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।Read Also: Chaitanyananda चैतन्यानंद के ठिकाने से सेक्स टॉय और फर्जी फोटो बरामद, यौन शोषण मामले में खुलासा

Read Also: OG and Jolly LLB 3 ओजी’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ ने कमाई के बनाए नए रिकॉर्ड, दर्शकों का जीता दिल

Read Also: History Created on Waves of Sea: भारत की महिला शक्ति ने समुद्र की लहरों पर रचा इतिहास, श्रीलंकाई तटों के बाद भूमध्य रेखा को पार किया

Read Also: Mallikarjun Kharge Health Deteriorates: मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, आधी रात ले जाए गए अस्पताल

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp