Murder of 13 year Old Student: मध्य प्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक 13 वर्षीय बालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। कराड़िया परी गांव के पास शव एक गोदाम के पास हार्वेस्टर मशीन के नीचे पड़ा था।
हत्या की आशंका जताई जा रही है Murder of 13 year Old Student
प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पाेस्टमार्टम के दौरान उसके चेहरे, हाथ और गले पर धारदार हथियार से वार के 17 निशान हैं। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों सहित देवास से एएसपी भी मौके पर पहुंचे। उधर रविवार सुबह सिविल अस्पताल सोनकच्छ में समय पर पीएम नहीं होने के कारण लोग आक्रोशित हो गए और जमकर नारेबाजी की। पाेस्टमार्टम रूम के बाहर ही लोगों ने धरना दिया और बीएमओ को हटाने की मांग की।
Related Posts
मृतक की पहचान Murder of 13 year Old Student
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान Vedansh (13) पुत्र अरविंद सिंह झाला निवासी कराड़िया परी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि Vedansh शनिवार शाम करीब 7 बजे घर पर गणेश जी की आरती में शामिल होने के बाद गांव के ही दूसरे पंडाल में गया था। लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसे ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। खोजबीन के बाद देर रात तकरीबन 11 बजे ग्रामीणों को Vedansh का शव हार्वेस्टर के नीचे पड़ा मिला। Vedansh के चेहरे पर भी धारदार हथियार से वार के निशान थे। शव मिलने की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
विभिन्न बिंदुओं को लेकर जांच Murder of 13 year Old Student
सूचना मिलने पर सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे, थाना प्रभारी आशीष राजपूत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। बाद में एएसपी देवास सिटी जयवीर सिंह भदौरिया भी मौके पर पहुंचे। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है। बालक Vedansh कक्षा सातवीं में पढ़ता था और परिवार का इकलौता बेटा था। Vedansh की एक बड़ी बहन है घटना के बाद स्वजन सदमे में हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे ने बताया कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।
Read Also: Domestic Investors: घरेलू निवेशकों का जलवा, FPI निकासी का दोगुना, बाजार को दिया सहारा

