नई दिल्ली: Orthopedic Block of Lok Nayak Hospital लोकनायक अस्पताल की व्यवस्था इन दिनों चरमराई हुई है। अस्पताल के विभिन्न ब्लॉक में लगी लिफ्ट खराब हैं। ऑर्थोपेडिक ब्लॉक में दो दिन से यहां लगी सभी सात लिफ्ट बंद पड़ी हैं। इस वजह से मरीज, डॉक्टर व अन्य कर्मचारी परेशान हैं। वहीं, अस्पताल प्रशासन इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सात मंजिला आर्थोपेडिक ब्लॉक में 150 बेड हैं। इस ब्लॉक में पहली मंजिल पर आर्थो की ओपीडी है। दूसरी से पांचवीं मंजिल तक वार्ड हैं। प्रतिदिन 15 से 20 मरीजों की नियमित सर्जरी और करीब दस मरीजों की इमरजेंसी सर्जरी होती है।
ब्लॉक में सात लिफ्ट लगाई गई Orthopedic Block of Lok Nayak Hospital
फ्रैक्चर वाले मरीजों को स्ट्रेचर या ट्रॉली से ही एक जगह से दूसरी जगह ले जाना पड़ता है। इस वजह से इस ब्लॉक में सात लिफ्ट लगाई गई हैं। सूत्रों के मुताबिक ब्लॉक में पिछले चार-पांच माह से ज्यादातर लिफ्ट बंद रहती हैं। सिर्फ एक-दो लिफ्ट चल रही थीं। इस वजह से मरीजों को ट्रॉली से लिफ्ट के जरिये वार्ड में ले जाने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा था। लेकिन दो दिन से इस ब्लॉक की सभी लिफ्ट बंद हो गई हैं। इस वजह से अभी मरीजों को ट्रॉली से रैंप के जरिये छठवीं मंजिल तक ले जाना पड़ रहा है।
Related Posts
सूत्रों के अनुसार अस्पताल के अन्य ब्लॉक की लिफ्टों की स्थिति भी ठीक नहीं Orthopedic Block of Lok Nayak Hospital

सूत्रों के अनुसार अस्पताल के अन्य ब्लॉक की लिफ्टों की स्थिति भी ठीक नहीं है। हर ब्लॉक में एक-दो लिफ्ट ही चलती हैं। इस बाबत अस्पताल का पक्ष जानने के लिए चिकित्सा निदेशक डॉ. बीएल चौधरी को फोन और मैसेज किया गया लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला। वैसे अस्पताल द्वारा दावा किया जा रहा है कि ऑर्थो ब्लॉक की लिफ्ट पुरानी हो गई हैं। नई लिफ्ट लगाने के लिए टेंडर कर दिया गया है।
Also Read:पति की तरफ पीठ करके मत सोया करो, क्या आपने कभी सोचा है, क्यों? Sleeping Positions Married Couples

