पालघर: palghar महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति ने साथी कर्मचारी की हत्या कर लाश पानी की टंकी में फेंक की। कंपनी परिसर से लाश बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 27 वर्षीय आसाराम राकेश के रूप में हुई है।
वसई इलाके के एक इंडस्ट्रियल एस्टेट में हुई घटना के कुछ ही घंटों के अंदर पकड़ लिया palghar

उसे सोमवार को वसई इलाके के एक इंडस्ट्रियल एस्टेट में हुई घटना के कुछ ही घंटों के अंदर पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी का अपने साथी राकेश सिंह से झगड़ा हुआ था। आसाराम ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया और लाश कंपनी कैंपस में पानी की टंकी में फेंक दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके साथ काम करने वालों को हमले के बारे में पता चला और उन्होंने पीड़ित के परिजनों व पुलिस को सूचना दी। इसके बाद लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है

