नई दिल्ली: Romesh Chand Gupta भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री रोमेश चंद गुप्ता ने कहा है कि भाजपा जनता से किए गए वादों को पूरा करने में हमेशा अग्रणी रही है। उन्होंने बताया कि ट्रिपल इंजन सरकार ने अपने मात्र दस माह के कार्यकाल में दिल्ली के विकास से जुड़ी दो दर्जन से अधिक योजनाओं पर तेज़ी से कार्य प्रारंभ कर दिया है, जिनसे लाखों निवासियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
परिवहन और सड़क विकास सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों में रेखा गुप्ता सरकार नई योजनाएँ Romesh Chand Gupta

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और सड़क विकास सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों में रेखा गुप्ता सरकार नई योजनाएँ बना रही है और पुरानी योजनाओं पर अत्यंत गतिशीलता से कार्य कर रही है। सरकार अपनी उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार पर अनावश्यक व्यय न कर जनता के विकास पर सरकारी धन का सदुपयोग कर रही है।
भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान “जहाँ झुग्गी वहीं मकान” का वादा किया Romesh Chand Gupta
रोमेश चंद गुप्ता ने बताया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान “जहाँ झुग्गी, वहीं मकान” का वादा किया था और मात्र दस महीने में ही उस पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास को लेकर ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि दशकों पुरानी झुग्गियाँ अब विकास की नई दिशा देखेंगी और हर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा।
इन बस्तियों को वोट बैंक के रूप में उपयोग Romesh Chand Gupta
उन्होंने बताया कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में स्थित झुग्गी बस्तियाँ 30 से 40 वर्षों से अधिक समय से मौजूद हैं। रोजगार की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग यहीं बसते चले गए और आज इनमें दूसरी पीढ़ी भी जन्म ले चुकी है। इन परिवारों ने वर्षों से सम्मानजनक आवास और आधारभूत सुविधाओं की आशा की है, किन्तु पूर्ववर्ती सरकारों ने केवल नाम बदलकर इन बस्तियों को वोट बैंक के रूप में उपयोग किया।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी झुग्गीवासियों को घर देने के वादे Romesh Chand Gupta
रोमेश चंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी झुग्गीवासियों को घर देने के वादे किए थे, परंतु वे अपने वादों पर खरे नहीं उतरे। कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए मकान तक जरूरतमंदों को नहीं सौंपे गए और वे जर्जर होते चले गए। वहीं रेखा गुप्ता सरकार ने संकल्प दोहराते हुए कहा है कि सभी झुग्गी परिवारों को चरणबद्ध तरीके से पक्का मकान दिया जाएगा। यह उनके शब्दों में-दिल्ली के प्रत्येक झुग्गी परिवार को पक्की छत देना मेरी प्राथमिकता है।”
महीनों में व्यापक पुनर्विकास योजनाएँ लागू होंगी Romesh Chand Gupta
उन्होंने बताया कि कई इलाकों में सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा आने वाले महीनों में व्यापक पुनर्विकास योजनाएँ लागू होंगी। झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का फंड भी स्वीकृत किया गया है। रोमेश चंद गुप्ता ने कहा कि इस महत्त्वपूर्ण योजना से लाखों झुग्गीवासियों के जीवन में स्थायित्व, सुरक्षा और सम्मान का नया अध्याय जुड़ेगा तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक भी ट्रिपल इंजन सरकार के कल्याणकारी प्रयास पहुँचेंगे।
Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन
Also Read: Divorce New Policy: तलाक देने से पहले वैवाहिक रिश्ता टूटने के देने होंगे सबूत: सुप्रीम कोर्ट
Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
