दुबई। Salman Agha’s open challenge to the Indian team एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने हाल ही में हुए हैंडशेक विवाद पर भी स्पष्ट शब्दों में बात की और कहा कि उनकी टीम को जवाब देने का पूरा हक है।
सलमान आगा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों में भावनाएं हमेशा खेल से आगे निकल जाती हैं, लेकिन खेल की मर्यादा को बनाए रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि 2007 में अंडर-16 क्रिकेट के दौरान भी दोनों देशों के बीच तनाव था, फिर भी खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते थे। कप्तान ने स्पष्ट किया, “मैंने कभी किसी टीम को जानबूझकर हैंडशेक से बचते नहीं देखा। फाइनल में हमारी टीम जवाब देगी, लेकिन खेल की गरिमा को बनाए रखते हुए।”
पाकिस्तान नहीं चाहता दबाव में टूटना Salman Agha’s open challenge to the Indian team
ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भारत के खिलाफ हार का सामना कर चुकी पाकिस्तानी टीम फाइनल में दबाव से बचने की कोशिश में है। सलमान आगा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पिछले मुकाबलों में कुछ गलतियां कीं, जिसकी वजह से उन्हें हार मिली। उन्होंने कहा, “फाइनल में दोनों टीमें समान दबाव में होंगी। हमें भारतीय मीडिया या बाहरी हंगामे से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारा ध्यान सिर्फ अपनी कमियों को सुधारने पर है।”
कप्तान ने स्वीकारी अपनी कमजोरियां Salman Agha’s open challenge to the Indian team
सलमान ने अपनी कमियों को स्वीकार करने में भी संकोच नहीं किया। उन्होंने माना कि उनका स्ट्राइक रेट उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने कहा, “हर बार 150 के स्ट्राइक रेट से खेलना जरूरी नहीं है। परिस्थितियों के अनुसार खेलना सबसे महत्वपूर्ण है। हां, मुझे बेहतर करना होगा ताकि टीम को मजबूती मिले।”
फाइनल से पहले बढ़ा उत्साह Salman Agha’s open challenge to the Indian team
भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप के फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। भारत इस टूर्नामेंट में पहले ही पाकिस्तान को दो बार हरा चुका है। ऐसे में पाकिस्तान पर दबाव ज्यादा है, लेकिन सलमान आगा के बयानों से साफ है कि उनकी टीम मैदान पर जोरदार वापसी के लिए तैयार है।
Read Also: Russia & America update रूस और अमेरिका ने यूक्रेन संकट पर शांतिपूर्ण समाधान पर अपनी रूचि दिखायी
Read Also: MAHILA SHKTIKARAN UPDATE महिला सशक्तिकरण को और मजबूती प्रदान करेगी लाडो लक्ष्मी योजना
Read Also: Panipat Update पानीपत में बच्चों के लिए ‘विरासत की हिफ़ाज़त’ कार्यक्रम आयोजित
Read Also: Navratri 2025 Day 4: मां कुष्मांडा, पूजा अनुष्ठान, रंग, महत्व और मंत्र
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
