Sewer line from Mor Chowk to Main Market मोर चौक से मेन मार्केट तक सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू

Dr. Narendra Nath 

गुरुग्राम: Sewer line from Mor Chowk to Main Market  वार्ड-27 के अंतर्गत पटेल नगर में सोमवार को विधायक मुकेश शर्मा, मेयर राजरानी मल्होत्रा व पार्षद आशीष गुप्ता की ओर से 600 एमएम सीवर लाइन कार्य का शुभारंभ किया गया। यह लाइन मोर चौक से मेन मार्केट तक डाली जाएगी, जिससे क्षेत्र की सीवर समस्या का स्थायी समाधान होगा। इस अवसर पर कैटल पिकअप वाहनों को भी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुभाष सिंगला, पंकज यादव, ईश्वर यादव, निर्मल नागेश, आरडब्ल्यूए प्रधान संजय, अनिल गोयल, आरडब्ल्यूए प्रधान गौरव मंगला, अजय शर्मा, रणबीर सिंह, बिमला सैनी आदि मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि हर वार्ड में जरूरत के अनुसार जो भी कार्य हैं, उनको पूरा किया जा रहा है। किसी भी तरह के कार्यों को करने के पूर्व क्षेत्र की आबादी के हिसाब से योजना तैयार की जा रही है, ताकि उस काम का वर्षों तक लाभ मिले। इसी के अनुरूप यहां 600 एमएम की सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू किया गया है। निकट भविष्य में यहां सीवरेज से संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

Also Read: HSSC CET Group C हरियाणा सरकार ने ग्रुप-सी पदों की मांग तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ाई

 

Also Read: Irrigation & Water Resources Department हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में भ्रष्टाचार संबंधी जांच तेज,ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में

Also Read: Tahira Kashyap ने पिता को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, आयुष्मान खुराना बोले– आप बेस्ट हैं

Also Read: Nidhi Jha ‘मेरी दुनिया तू ही रे’ की धुन पर सजा नन्ही शिवांशी का खूबसूरत सफर, निधि झा के पोस्ट ने जीता फैंस का दिल

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp