मुंबई Stock Market एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगभग सपाट रुख के साथ खुले। डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार जारी कमजोरी ने निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक असर डाला। रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर के आसपास बना हुआ है, जिससे बाजार में सतर्कता देखी जा रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 84,856 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 169.35 अंक की बढ़त के साथ 84,849.21 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
Stock Market वहीं एनएसई का निफ्टी-50 भी 25,902 अंक पर सपाट खुलने के बाद यह 54.15 अंक की मजबूती के साथ 25,920 पर ट्रेड कर रहा था। डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट से आयात महंगा होने और महंगाई के दबाव की आशंका बढ़ गई है। इसी वजह से निवेशक फिलहाल जोखिम लेने से बचते नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में बुधवार को ज्यादातर कमजोरी देखने को मिली।
Related Posts
Stock Market जापान से आए नए व्यापार आंकड़ों के बाद निक्केई 225 में 0.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 भी 0.21 प्रतिशत फिसला, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी क्षेत्रीय रुझान के उलट 0.5 प्रतिशत चढ़ा। अमेरिकी बाजारों में भी मिला-जुला रुख रहा। एसएंडपी 500 तीसरे दिन गिरावट के साथ 0.24 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.23 प्रतिशत चढ़ा, जबकि डॉव जोंस 0.62 प्रतिशत गिरा। मेनबोर्ड सेगमेंट में केएसएच इंटरनेशनल आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है, जबकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी आईपीओ का अलॉटमेंट आज तय होगा। एसएमई सेगमेंट में कई नए इश्यू खुले हैं और कुछ आईपीओ का अलॉटमेंट व लिस्टिंग आज होगी।
