Sonam Kapoor Indo-Western Look सोनम कपूर ने इंडो-वेस्टर्न लुक से मचा दिया तहलका

मुंबई। Sonam Kapoor Indo-Western Look फिल्मों से ज्यादा फैशन सेंस की वजह से पहचानी जाने वाली बालीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हर बार कुछ ऐसा नया करती हैं कि फैशन इंडस्ट्री भी हैरान रह जाती है। एक्ट्रेस ने इस बार भी लंदन फैशन वीक 2025 के दौरान अपने नए इंडो-वेस्टर्न लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

View this post on Instagram

A post shared by DietSabya® (@dietsabya)

इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलकियां शेयर की Sonam Kapoor Indo-Western Look

इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलकियां शेयर की हैं, जिनमें उनका अंदाज बेहद अलग नजर आ रहा है। उन्होंने शायनी ब्लैक पलाजो के साथ एक फ्यूजन आउटफिट पहना है, जो भारतीयता और आधुनिकता का सुंदर संगम दिखाता है। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने हाथ में बंजारा पैटर्न वाला क्लच कैरी किया है, जो उनकी ड्रेस के साथ एक परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट बना रहा है। सोनम का यह अवतार न सिर्फ स्टाइलिश दिख रहा है बल्कि भारतीय संस्कृति को भी आधुनिक फैशन के साथ जोड़ता है।पोज देने के मामले में भी सोनम कपूर हमेशा की तरह अव्वल रहीं। तस्वीरों में उन्होंने बेहद एलिगेंस और कॉन्फिडेंस के साथ स्टाइलिश पोज दिए हैं। अपने इस खास लुक को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा “मेरी पसंदीदा अनामिका खन्ना, आप हमेशा अतुलनीय और अद्भुत रहेंगी। लंदन में क्या शानदार शो था!

आपसे प्यार करती हूं! दुनिया द्वारा आपको खोजे जाने का बेसब्री से इंतज़ार Sonam Kapoor Indo-Western Look

आपसे प्यार करती हूं! दुनिया द्वारा आपको खोजे जाने का बेसब्री से इंतज़ार है।”सोनम का यह लुक भारतीय फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के वॉर्डरोब से आया है। अनामिका खन्ना लंबे समय से भारतीय और वेस्टर्न फैशन को एक साथ जोड़ने के लिए जानी जाती हैं और उनका डिज़ाइन इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब पसंद किया जाता है। सोनम कपूर पहले भी कई बार उनके आउटफिट्स में नजर आ चुकी हैं और इस बार लंदन फैशन वीक में भी उन्होंने अनामिका खन्ना को रिप्रेजेंट किया। गौरतलब है कि हाल ही में सोनम कपूर लंदन फैशन वीक में एक और आउटफिट में चर्चा का केंद्र बनी थीं।

सफेद रंग की एक लॉन्ग ड्रेस Sonam Kapoor Indo-Western Look

उन्होंने सफेद रंग की एक लॉन्ग ड्रेस पहनी थी, जिसकी खासियत यह थी कि उसमें राजस्थान के पक्षी गोडावण की बढ़ती संख्या को दर्शाया गया था। इस लुक ने पर्यावरण और वाइल्डलाइफ कंजरवेशन के प्रति लोगों का ध्यान खींचा और सोनम को खूब सराहना मिली। फैंस सोशल मीडिया पर सोनम कपूर के इस नए इंडो-वेस्टर्न लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे। कोई उन्हें “फैशन क्वीन” बता रहा है तो कोई कह रहा है कि वह हर बार अपने स्टाइल से इंटरनेशनल स्टैंडर्ड सेट कर देती हैं।

Read Also: Russia & America update रूस और अमेरिका ने यूक्रेन संकट पर शांतिपूर्ण समाधान पर अपनी रूचि दिखायी

Read Also: MAHILA SHKTIKARAN UPDATE महिला सशक्तिकरण को और मजबूती प्रदान करेगी लाडो लक्ष्मी योजना

Read Also: Panipat Update पानीपत में बच्चों के लिए ‘विरासत की हिफ़ाज़त’ कार्यक्रम आयोजित

Read Also: Navratri 2025 Day 4: मां कुष्मांडा, पूजा अनुष्ठान, रंग, महत्व और मंत्र

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp