Svanidhi Yojana पिछली योजना में नगर परिषद के हजारों रेहड़ी संचालकों को दिया था योजना का लाभ, चार माह से बंद योजना को मिली नई शुरुआत
कुरुक्षेत्र। Svanidhi Yojana जिला नगर आयुक्त अमन कुमार ने कहा कि रेहड़ी संचालकों के लिए राहत भरी खबर है। करीब चार माह से बंद चल रही प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना को सरकार ने दोबारा शुरू कर दिया है। इस बार योजना में बड़ा बदलाव किया गया है और पहले से अधिक ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। पहले जहां 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार रुपए तक का ऋण दिया जाता था। वहीं अब 15 हजार, 25 हजार और 50 हजार रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
डीएमसी अमन कुमार ने कहा कि नगर परिषद के रिकॉर्ड में कई हजार रेहड़ी संचालक पंजीकृत हैं जबकि पिछली बार भी रेहड़ी संचालकों को इस योजना का लाभ मिला था। योजना बंद होने के कारण प्रतिदिन जानकारी लेने पहुंचने वाले रेहड़ी संचालक निराश लौट रहे थे लेकिन अब उनके लिए फिर से रास्ता खुल गया है।
बढ़े हुए ऋण की मिलेगी सुविधा Svanidhi Yojana

Related Posts
Svanidhi Yojana डीएमसी अमन कुमार ने कहा कि योजना के तहत सबसे पहले 15 हजार रुपए तक का ऋण मिलेगा। यदि लाभार्थी यह ऋण समय पर चुका देगा तो उसे अगली बार 25 हजार रुपए का ऋण दिया जाएगा। इसी तरह 25 हजार रुपए का ऋण चुकाने के बाद लाभार्थी 50 हजार रुपए तक के ऋण के लिए पात्र हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए आवेदनकर्ता रेहड़ी संचालक होना चाहिए,आधार कार्ड होना आवश्यक है,नगर निगम क्षेत्र में किसी बैंक में खाता होना चाहिए, बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए, आवेदन किसी भी सीएससी से किया जा सकता है, वहीं नगर निगम की सीपीओ ब्रांच में, यह आवेदन निशुल्क होगा।
शहर में लगाए जाएंगे प्रचार कैंप Svanidhi Yojana

Svanidhi Yojana डीएमसी अमन कुमार ने कहा कि योजना को लेकर रेहड़ी संचालकों को जागरूक करने के लिए नगर निगम प्रशासन जगह-जगह कैंप आयोजित करेगा। साथ ही सीपीओ ब्रांच की ओर से पंजीकृत रेहड़ी संचालकों को फोन पर भी योजना को जानकारी दी जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले सकें।
Read Also: दोस्ती, सपनों और संघर्ष की अनकही दास्तान, ‘ Homebound’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
Also Read:Dhankhar 50 Days of Silence: हैरान करती है धनखड़ की 50 दिन की खामोशी: कांग्रेस
Follow us : Facebook

