‘द अमेजिंग अप्सरा’ ने जीती ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सीजन 11 की ट्रॉफी: The Amazing Apsara wins India Got Talent 11

India's Got Talent New season

The Amazing Apsara wins India Got Talent 11, मुंबई: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 11 का ग्रैंड फिनाले धूमधाम से संपन्न हो चुका है। मेकर्स ने इस सीजन के विनर की घोषणा कर दी है। कोलकाता के डांस ग्रुप ‘अमेजिंग अप्सरा’ के सिर जीत का ताज सजा है।

द अमेजिंग अप्सरा को विनर ट्रॉफी The Amazing Apsara wins India Got Talent 11

अपनी अनोखी और हैरतअंगेज परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों का दिल जीतने वाली द अमेजिंग अप्सरा को विनर ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए की नकद इनामी राशि, स्कोडा कार के साथ स्पॉन्सर्स की ओर से कई आकर्षक गिफ्ट्स मिले हैं। सिक्किम का म्यूजिक बैंड ‘साउंड ऑफ सोल्स’ इस रेस में दूसरे स्थान पर और हिडेन फायर तीसरे स्थान पर रहा।

फाइनल तक का सफर काफी रोमांचक The Amazing Apsara wins India Got Talent 11

इस सीजन में फाइनल तक का सफर काफी रोमांचक रहा। टॉप 7 फाइनलिस्ट्स में अमेजिंग अप्सरा के साथ वी कंपनी, आकाश और अभिषेक, नेपाल टाइगर्स, क्लासिक क्वींस, विक्की कृष्णा और कैलिबॉयज शामिल थे। ये सभी प्रतिभागी अलग-अलग तरह के हुनर लेकर आए थे। कोई डांस ग्रुप था, तो कोई स्टंट और एक्रोबैटिक एक्ट्स में माहिर। लेकिन अंत में अमेजिंग अप्सरा ने बाजी मार ली। अमेजिंग अप्सरा का अनोखा और चौंकाने वाला डांस एक्ट देखकर दर्शकों के साथ ही जज भी हैरान हुए। ऑडिशन से लेकर फिनाले तक उन्होंने हर बार कुछ नया और शॉकिंग दिखाया। जजों ने उनकी परफॉर्मेंस को “अद्भुत” और “अकल्पनीय” बताया।

शो के जज The Amazing Apsara wins India Got Talent 11

शो के जज थे नवजोत सिंह सिद्धू, मलाइका अरोड़ा और शान। इन तीनों ने पूरे सीजन में प्रतिभागियों को सही फीडबैक दिया और मोटिवेट किया। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने मजेदार कमेंट्स से माहौल को हल्का रखा, मलाइका अरोड़ा डांस एक्ट्स पर गहराई से राय देती थीं, जबकि शान संगीत और परफॉर्मेंस की बारीकियां समझाते थे। होस्ट थे हर्ष लिंबाचिया, जो अपनी कॉमेडी से शो को और मजेदार बनाते रहे।

स्पेशल गेस्ट के तौर पर कई सितारे पहुंचे The Amazing Apsara wins India Got Talent 11

ग्रैंड फिनाले को और खास बनाने के लिए स्पेशल गेस्ट के तौर पर कई सितारे पहुंचे। इनमें अभिनेत्री करिश्मा कपूर, अभिनेता इमरान हाशमी, मशहूर शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना शामिल थे। इन गेस्ट्स ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की और अपने परफॉर्मेंस से स्टेज पर रौनक बिखेरी। वहीं, करिश्मा कपूर ने पुराने हिट गानों पर डांस किया।

Also Read: अनुपम खेर की मां दुलारी ने कश्मीरी मंगलसूत्र पहनकर किया रैंप वॉक’, फैंस को आया पसंद: Ramp Walk Wearing a Kashmiri Mangalsutra

Also Read: ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं…शो में बदसलूकी के बाद प्रांजल दहिया ने किया मनचलों की मानसिकता पर वार: Pranjal Dahiya

Also Read: 50 साल से कांग्रेस में हूं, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : दिग्विजय सिंह- Digvijay Singh has been in Congress Party

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp