Three Chinese Citizens Killed: पाकिस्तान ने ताजिकिस्तान के सीमा क्षेत्र में अफगानिस्तान से आए ड्रोन के हमले में तीन चीनी नागरिकों की हत्या की शुक्रवार को कड़ी निंदा की।
ड्रोन हमले और गोलीबारी में मौत Three Chinese Citizens Killed
ताजिकिस्तान के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश के दक्षिणी हिस्से में ड्रोन हमले और गोलीबारी में कम से कम तीन चीनी श्रमिकों की मौत हो गयी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह जारी एक बयान में चीनी नागरिकों की मौत पर चीन की सरकार और जनता तथा ताजिकिस्तान की सरकार और लोगों के प्रति ‘‘गहरी संवेदनाएं’’ और ‘‘मजबूत एकजुटता’’ व्यक्त की।
Related Posts
कायराना हमले की स्पष्ट रूप से निंदा Three Chinese Citizens Killed
बयान में कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान चीनी नागरिकों पर इस कायराना हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। इस घटना में सशस्त्र ड्रोन के इस्तेमाल ने अफगानिस्तान से उत्पन्न खतरे की गंभीरता और इसके पीछे मौजूद लोगों के दुस्साहस को उजागर किया है।’’ पाकिस्तान ने यह भी कहा कि ‘‘अफगान सरजमीं से अंजाम दिए जाने वाले आतंकवादी हमलों का बार-बार शिकार होने वाले पड़ोसी देश के रूप में पाकिस्तान के लोग अपने चीनी मित्रों और ताजिकिस्तान के अपने साझेदारों के दुःख और पीड़ा को भली-भांति समझते हैं।’’
गंभीर चिंता का विषय Three Chinese Citizens Killed
बयान में आगे कहा गया है, ‘‘आतंकवादी तत्वों द्वारा अफगान भूमि का बार-बार उपयोग और अफगान तालिबान शासन के संरक्षण में उनकी निरंतर मौजूदगी पूरे क्षेत्र और व्यापक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय है।’’ पाकिस्तान ने अफगान सरजमीं से काम कर रहे आतंकी समूहों के सदस्यों, सहयोगियों, मददगारों और वित्तपोषकों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।
Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन
Also Read: Divorce New Policy: तलाक देने से पहले वैवाहिक रिश्ता टूटने के देने होंगे सबूत: सुप्रीम कोर्ट
Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

