झज्जर:दो साथियों में हुई मारपीट,एक की मौत Two friends clashed, one died.

Two friends clashed, one died. 

झज्जर: Two friends clashed, one died. जिला के कस्बा बेरी में आपसी कहासुनी से शुरू हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बेरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गांव बेरी का निवासी मुकेश अपने घर के बाहर ही टेलरिंग की दुकान चलाता था। रविवार की रात को मुकेश और उसके एक साथी के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गाली गलौज हुई तो दोनों में मारपीट शुरू हो गई। दूसरे व्यक्ति में मुकेश की बेरहमी से पिटाई की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल मुकेश के परिजनों को जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंचे और मुकेश को अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मुकेश की आयु लगभग 50 साल थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुकेश की मौत गहरी गुम चोटें लगने के कारण Two friends clashed, one died.

Two friends clashed, one died. 
Two friends clashed, one died.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुकेश की मौत गहरी गुम चोटें लगने के कारण हुई। मुकेश अपने घर में ही टेलर की दुकान चलाता था। उसकी दुकान में तीन दूसरे कारीगर भी वेतन पर काम करते हैं। बेरी शहर पुलिस चौकी में मृतक मुकेश के बेटे ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने तहकीकात आरंभ कर दी है। मुकेश के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।

Also Read: अनुपम खेर की मां दुलारी ने कश्मीरी मंगलसूत्र पहनकर किया रैंप वॉक’, फैंस को आया पसंद: Ramp Walk Wearing a Kashmiri Mangalsutra

Also Read: ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं…शो में बदसलूकी के बाद प्रांजल दहिया ने किया मनचलों की मानसिकता पर वार: Pranjal Dahiya

Also Read: 50 साल से कांग्रेस में हूं, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : दिग्विजय सिंह- Digvijay Singh has been in Congress Party

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp