‘बॉर्डर 2’ की रिलीज से पहले वरुण धवन पर टूटा दुखों का पहाड़, पालतू कुत्ते के निधन से गहरे शोक में अभिनेता: Varun Dhawan Pet Dog Passed Away

A cute puppy sleeping peacefully on a bed in a sunny room, showcasing calm and warmth.

Varun Dhawan Pet Dog Passed Away: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपने निजी जीवन में गहरे दुख से गुजर रहे हैं। आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के प्रचार के बीच उनके परिवार पर शोक का साया छा गया है। वरुण के बेहद चहेते पालतू कुत्ते का निधन हो गया है, जिसे वह परिवार के सदस्य की तरह मानते थे। इस दुखद घटना से अभिनेता और उनकी पत्नी नताशा दलाल दोनों ही भावनात्मक रूप से टूटे हुए हैं।

खास पलों की स्मृतियों को साझा Varun Dhawan Pet Dog Passed Away

वरुण धवन ने इस दुख की जानकारी सार्वजनिक मंच के माध्यम से साझा की। उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के साथ बिताए गए खास पलों की स्मृतियों को साझा करते हुए भावुक संदेश लिखा। अभिनेता ने बताया कि उनका पालतू कुत्ता केवल एक जानवर नहीं, बल्कि परिवार का अभिन्न हिस्सा था, जिसने वर्षों तक उनके जीवन में प्रेम और खुशी भरी।

पालतू कुत्ते का नाम एंजल Varun Dhawan Pet Dog Passed Away

अभिनेता ने अपने संदेश में लिखा कि उनके पालतू कुत्ते का नाम एंजल था और वह उनके दूसरे पालतू जोई की स्नेही बहन थी। उन्होंने एंजल को एक शानदार और प्यारा साथी बताते हुए कहा कि उसकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी। इस संदेश में वरुण की पत्नी नताशा दलाल भी नजर आईं, जो एंजल के साथ कई यादगार पलों का हिस्सा रही हैं। वरुण धवन के इस दुख पर फिल्म जगत से भी संवेदनाएं सामने आई हैं। शिल्पा शेट्टी, अदिति राव हैदरी, मौनी रॉय, टाइगर श्रॉफ और मृणाल ठाकुर सहित कई कलाकारों ने शोक व्यक्त करते हुए अभिनेता को ढांढस बंधाया है। सभी ने एंजल को याद करते हुए उसे स्नेहिल श्रद्धांजलि दी।

‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे Varun Dhawan Pet Dog Passed Away

कामकाज की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखाई देंगे। फिल्म आगामी 23 जनवरी 2026 को प्रदर्शित होने वाली है। इसके अलावा वरुण धवन आने वाले समय में फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में भी दिखाई देंगे।

क्षति वरुण धवन के लिए बेहद पीड़ादायक Varun Dhawan Pet Dog Passed Away

हालांकि पेशेवर मोर्चे पर सफलता और व्यस्तता के बीच यह व्यक्तिगत क्षति वरुण धवन के लिए बेहद पीड़ादायक है। उनके प्रशंसक और शुभचिंतक इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं और उन्हें इस दुख से उबरने की शक्ति की कामना कर रहे हैं।

Also Read: अनुपम खेर की मां दुलारी ने कश्मीरी मंगलसूत्र पहनकर किया रैंप वॉक’, फैंस को आया पसंद: Ramp Walk Wearing a Kashmiri Mangalsutra

Also Read: ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं…शो में बदसलूकी के बाद प्रांजल दहिया ने किया मनचलों की मानसिकता पर वार: Pranjal Dahiya

Also Read: 50 साल से कांग्रेस में हूं, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : दिग्विजय सिंह- Digvijay Singh has been in Congress Party

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp