When Will the Bullet Train Start?: मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने बड़ी जानकारी दी है। सूरत में Ashwini Vaishnav ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का पूरा हिस्सा 2029 तक जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
बुलेट ट्रेन परियोजना When Will the Bullet Train Start?
Ashwini Vaishnav ने शनिवार को सूरत में बताया कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का 50 किलोमीटर लंबा हिस्सा जो सूरत और बिलिमोरा के बीच है, वह 2027 तक जनता के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं, 2029 तक मुंबई से अहमदाबाद तक की पूरी बुलेट ट्रेन लाइन चालू हो जाएगी। इस दौरान रेल मंत्री Ashwini Vaishnav ने आगे बताया कि बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद मुंबई और अहमदाबाद के बीच की यात्रा केवल दो घंटे और सात मिनट में पूरी हो जाएगी। Ashwini Vaishnav ने बताया कि यह परियोजना बहुत अच्छे से आगे बढ़ रही है।
वैष्णव ने बुलेट ट्रेन स्टेशन का किया निरीक्षण When Will the Bullet Train Start?
बता दें कि इससे पहले शनिवार को Ashwini Vaishnav ने सूरत के बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण किया और ट्रैक की स्थापना और पहले टर्नआउट की जांच की। Ashwini Vaishnav ने बताया कि मुख्य लाइन की अधिकतम गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी जबकि लूप लाइन की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। इस दौरान रेल मंत्री Ashwini Vaishnav ने कहा कि ट्रेन की सुरक्षा और सुचारु संचालन के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। Ashwini Vaishnav ने बताया कि ट्रेन के दौरान उत्पन्न होने वाली कंपन को कम करने के लिए कई विशेष उपकरण लगाए गए हैं, जिससे ट्रेन तेज गति से भी स्थिर और सुरक्षित रहेगी।
सूरत स्टेशन पर अधिकतर काम खत्म When Will the Bullet Train Start?
रेल मंत्री Ashwini Vaishnav ने आगे बताया कि सूरत स्टेशन का भारी काम पूरा हो चुका है और अब फिनिशिंग और अन्य उपयोगी कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने पहली बार इस स्टेशन पर टर्नआउट की स्थापना का भी जिक्र किया, जो कि ट्रैक के जुड़ने या अलग होने का स्थान होता है। Ashwini Vaishnav ने कहा कि इस परियोजना से मुंबई से अहमदाबाद तक के शहरों की अर्थव्यवस्थाएं एक साथ जुड़ जाएंगी और जापान की तरह विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा Ashwini Vaishnav ने बताया कि भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार, देश में उत्तर, पूर्व और दक्षिण में भी तीन नए बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाए जाएंगे। मुंबई-अहमदाबाद पश्चिमी भारत का पहला कॉरिडोर है और आगे देश में कुल चार बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनने की योजना है।
Read Also: Russia & America update रूस और अमेरिका ने यूक्रेन संकट पर शांतिपूर्ण समाधान पर अपनी रूचि दिखायी
Read Also: MAHILA SHKTIKARAN UPDATE महिला सशक्तिकरण को और मजबूती प्रदान करेगी लाडो लक्ष्मी योजना
Read Also: Panipat Update पानीपत में बच्चों के लिए ‘विरासत की हिफ़ाज़त’ कार्यक्रम आयोजित
Read Also: Navratri 2025 Day 4: मां कुष्मांडा, पूजा अनुष्ठान, रंग, महत्व और मंत्र
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
