CM Saini said rule of law in Haryana अपराधियों की हैसियत नहीं, हरियाणा में कानून की हुकूमत : सीएम नायब सिंह सैनी

CM Naib Saini

चंडीगढ़: (CM Saini said rule of law in Haryana) हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त लहजे में कहा कि प्रदेश में अपराधियों की नहीं, केवल कानून की हुकूमत चलेगी। उन्होंने बताया कि डबल इंजन सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के चलते अपराध दर में गिरावट आई है और त्वरित न्याय के उदाहरणों से जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है।
सीएम ने बताया कि 2014 में हत्या के 1106 मामले थे, जो 2024 में घटकर 965 रह गए यानी 12 प्रतिशत कमी दर्ज हुई। इस साल 110 मुठभेड़ों में 13 कुख्यात अपराधी ढेर हुए और 157 घायल किए गए। यमुनानगर में नाबालिग दुष्कर्म-हत्या केस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मात्र 8 माह में आरोपी को फांसी की सजा दिलाई गई।
उन्होंने कांग्रेस शासनकाल को महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के मामले में असंवेदनशील बताया, जबकि मौजूदा सरकार की उपलब्धियों में 33 महिला थाने, दुर्गा शक्ति ऐप, दुर्गा रैपिड एक्शन फोर्स और महिला बटालियन का गठन गिनाया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की कार्यकुशलता की सराहना की और कहा कि विपक्ष को कानून-व्यवस्था को लेकर राजनीति करने के बजाय सहयोग करना चाहिए।

अपराध पर जीरो टॉलरेंस, त्वरित न्याय से जनता का भरोसा मजबूत CM Saini said rule of law in Haryana

CM Saini said rule of law in Haryana
CM Saini said rule of law in Haryana

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Saini) आज साइकिल से विधानसभा पहुँचे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, मंत्री और कई विधायक भी शामिल हुए। यह पहल नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी।
सीएम ने कहा कि फिट इंडिया-स्वस्थ इंडिया के लिए व्यायाम जरूरी है। युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नशा स्वास्थ्य, परिवार और समाज तीनों को बर्बाद करता है। राज्य में साइक्लोथॉन और मैराथन से युवा जागरूक होकर नशामुक्त हरियाणा बनाने का संकल्प ले रहे हैं।

Read Also: NGT Decisions: एनजीटी के फैसले पर भड़के सीजेआई बोले- ईडी जांच और पैसे वसूलने का नहीं दे सकते आदेश

Read Also: Decisions of Supreme Court Collegium: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के फैसले से नाखुश हुआ जस्टिस नागरत्ना

Join Whtsaap : Join Now

Join Facebook Now

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp