- कुरुक्षेत्र में होगा राज्यस्तरीय समापन समारोह; मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत
National Sports Day: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को हरियाणा में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मनाया जा रहा है। 29 अगस्त से शुरू होकर 31अगस्त तक चलने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का राज्यस्तरीय समापन समारोह 31अगस्त को कुरुक्षेत्र में होगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करेंगे। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों की सूची जारी की गई है।
अंबाला में समारोह में शामिल
सूची के अनुसार में अंबाला में ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज, भिवानी में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी के साथ विधायक श्री घनश्याम सर्राफ व श्री कपूर सिंह, चरखी दादरी में सांसद श्री धर्मबीर सिंह के साथ विधायक श्री उमेद सिंह व श्री सुनील सतपाल सांगवान, फरीदाबाद में सांसद श्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ विधायक श्री धनेश अदलखा, श्री मूलचंद शर्मा व श्री सतीश कुमार फागना और फतेहाबाद में सांसद श्री सुभाष बराला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
Related Posts
- एशेज के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटरों के ‘ज्यादा शराब पीने’ की होगी जांच England cricketers during the Ashes
- Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm. पंत गिल और सूर्य के पास लय पाने का मौका-राहुल, अभिषेक और हार्दिक भी दखखम दिखाने को तैयार विजय हजारे ट्रॉफी
- Cricket matches not allowed चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं
गुरुग्राम में समारोह में शामिल National Sports Day
गुरुग्राम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ विधायक श्रीमती बिमला चौधरी, श्री मुकेश शर्मा व श्री तेजपाल तंवर, हिसार में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवाके साथ विधायक श्री विनोद भ्याणा, श्रीमती सावित्री जिंदल व रणधीर सिंह पनीहार, झज्जर में राज्य मंत्री श्री राजेश नागर के साथ विधायक श्री राजेश जून, जीन्द में हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्णलाल मिड्ढा के साथ विधायक श्री रामकुमार गौतम व श्री देवेंद्र चतर्भुज अत्री, कैथल में सांसद श्री नवीन जिंदल के साथ विधायक श्री सतपाल जांबा, करनाल में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण के साथ विधायक श्री भगवानदास, श्री रामकुमार कश्यप, श्री जगमोहन आनंद और श्री योगेंद्र सिंह राणा समारोह में शिरकत करेंगे
महेंद्रगढ़ में समारोह में शामिल National Sports Day
महेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, विधायक श्री कंवर सिंह व श्री ओमप्रकाश यादव, नूंह में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम, पलवल में राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल के साथ विधायक श्री हरेंद्र सिंह, पंचकूला में राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा के साथ विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, पानीपत में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा के साथ विधायक श्री प्रमोद विज और श्री मनमोहन भड़ाना, रेवाड़ी में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के साथ विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, श्री अनिल यादव और श्री लक्ष्मण सिंह यादव तथा रोहतक में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।
सिरसा में समारोह में शामिल National Sports Day
इसी प्रकार, सिरसा में सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, सोनीपत में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार के साथ विधायक श्री देवेंद्र कादयान, श्री पवन खरखौदा, श्री निखिल मदान और श्रीमती कृष्णा गहलावत तथा यमुनानगर में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा के साथ विधायक श्री घनश्याम दास समारोह में शामिल होंगे।
Read Also: Domestic Investors: घरेलू निवेशकों का जलवा, FPI निकासी का दोगुना, बाजार को दिया सहारा
Related Posts
- एशेज के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटरों के ‘ज्यादा शराब पीने’ की होगी जांच England cricketers during the Ashes
- Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm. पंत गिल और सूर्य के पास लय पाने का मौका-राहुल, अभिषेक और हार्दिक भी दखखम दिखाने को तैयार विजय हजारे ट्रॉफी
- Cricket matches not allowed चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं

