Namo Youth Run Organized: Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) ने ‘नमो युवा रन’ नामक एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें ‘नशा मुक्त भारत’ का संदेश देना है। इस अभियान को अभिनेता और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन (Icon Milind Soman) का समर्थन मिला है, जिन्हें इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
अभियान का अनावरण Namo Youth Run Organized
बीजेवाईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा सांसद Tejaswi Surya ने रविवार को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) और Icon Milind Soman की उपस्थिति में इस अभियान का अनावरण किया। Tejaswi Surya ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi का 75वां जन्मदिन 17 सितंबर को है, लेकिन ‘नमो युवा रन’ का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा। यह दौड़ पूरे देश के 75 स्थानों पर एक साथ आयोजित होगी, जिसमें प्रत्येक स्थान पर 10,000 से 15,000 युवा भाग लेंगे। कुल मिलाकर इस ऐतिहासिक आयोजन में 10 लाख से अधिक युवाओं की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है।
Related Posts
फिटनेस और जागरूकता का अद्भुत संगम
केंद्रीय खेल मंत्री Mansukh Mandaviya ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह फिटनेस और जागरूकता का अद्भुत संगम है। Mansukh Mandaviya ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को नशे की लत से दूर रखने और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन का बेहतरीन तोहफा Namo Youth Run Organized
Icon Milind Soman ने इस अभियान का हिस्सा बनकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह Prime Minister Narendra Modi को उनके जन्मदिन का एक बेहतरीन तोहफा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए क्योंकि हमारा देश कई वर्षों से नशे की समस्या से जूझ रहा है। Icon Milind Soman ने माता-पिता से भी आग्रह किया कि वे खुद स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें, ताकि उनके बच्चे भी उनसे प्रेरणा ले सकें।
मिलिंद सोमन बने ब्रांड एंबेसडर
Tejaswi Surya ने बताया कि जब इस आयोजन पर चर्चा शुरू हुई तो उन्होंने सबसे पहले अभिनेता और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन (Icon Milind Soman) को मुख्य अतिथि और एंबेसडर बनाने का सोचा। Tejaswi Surya ने कहा कि वह हाई स्कूल से ही Icon Milind Soman की फिटनेस उपलब्धियों को फॉलो करते रहे हैं। Tejaswi Surya ने सिर्फ दो दिन पहले Icon Milind Soman से आग्रह किया और उन्होंने तुरंत सहमति जताकर लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यात्रा की।
‘नमो युवा रन’ से जुड़ी टी-शर्ट भी लॉन्च Namo Youth Run Organized
इस लॉन्च इवेंट में ‘नमो युवा रन’ से जुड़ी टी-शर्ट भी लॉन्च की गई। आयोजकों ने यह भी बताया कि जल्द ही एक वेबसाइट लॉन्च की जाएगी, जहां इच्छुक युवा इस दौड़ में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण करा सकेंगे। यह अभियान Prime Minister Narendra Modi के फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के संदेश को युवाओं तक पहुंचाने का एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

