Entry of Jalebi in Bihar Politics: बिहार की राजनीति में ‘जलेबी’ की एंट्री, लाभार्थी से संवाद में पीएम मोदी ने किया जिक्र

Greetings on Maharishi Valmiki Jayanti

Entry of Jalebi in Bihar Politics: हरियाणा के बाद बिहार की राजनीति में भी ‘जलेबी’ पर चर्चा होने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की लाभार्थी से संवाद के दौरान ‘जलेबी’ का मुद्दा उठाया और कहा कि एक समय देश में ‘जलेबी’ पर बहुत राजनीति चली थी।

योजना का वर्चुअली शुभारंभ Entry of Jalebi in Bihar Politics

Prime Minister Narendra Modi ने शुक्रवार को बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का वर्चुअली शुभारंभ किया। राज्य में जिला, ब्लॉक, क्लस्टर और गांव जैसे कई प्रशासनिक स्तरों पर एक राज्यव्यापी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में लाखों महिलाएं साक्षी बनीं। Prime Minister Narendra Modi ने कुछ लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी की।

सरकार की योजनाओं की प्रशंसा Entry of Jalebi in Bihar Politics

पूर्णिया की पुतुल देवी ने Prime Minister Narendra Modi के साथ संवाद में सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की। इस दौरान, पुतुल देवी ने बताया, “पहले मैं लड्डू-बतासे की दुकान करती थी। सरकार की योजना के तहत मिलने वाली राशि से मैं अब जलेबी और अन्य तरह की मिठाई बनाऊंगी। जीविका बैंक से कम दर ब्याज पर लोन लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करूंगी।”

कठिनाइयों और सामाजिक चुनौतियों के बारे में बात Entry of Jalebi in Bihar Politics

पुतुल देवी की बात समाप्त होने के बाद Prime Minister Narendra Modi ने उनकी कठिनाइयों और सामाजिक चुनौतियों के बारे में बात की। इसी बीच, Prime Minister Narendra Modi ने कहा, “पुतुल देवी ने जलेबी की बात की। मालूम है न कि हमारे देश में बीच में जलेबी पर बहुत राजनीति चलती थी।” बाद में पीएम मोदी की इस बात पर ठहाके लगने लगे।

‘जलेबी’ पर राजनीति हुई Entry of Jalebi in Bihar Politics

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय ‘जलेबी’ पर राजनीति हुई थी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसकी शुरुआत की थी, जब वे गोहाना में एक रैली को संबोधित करने गए थे। हालांकि, हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली थी। इसके बाद, कई मौकों पर भाजपा के नेताओं को जलेबी बनाते और बांटते हुए देखा गया। फिलहाल, विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में ‘जलेबी’ पर चर्चा शुरू हो गई है।

Read Also: Russia & America update रूस और अमेरिका ने यूक्रेन संकट पर शांतिपूर्ण समाधान पर अपनी रूचि दिखायी

Read Also: MAHILA SHKTIKARAN UPDATE महिला सशक्तिकरण को और मजबूती प्रदान करेगी लाडो लक्ष्मी योजना

Read Also: Panipat Update पानीपत में बच्चों के लिए ‘विरासत की हिफ़ाज़त’ कार्यक्रम आयोजित

Read Also: Navratri 2025 Day 4: मां कुष्मांडा, पूजा अनुष्ठान, रंग, महत्व और मंत्र

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp