Cleanliness Drive: केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि एक आदत और संस्कार है जिसे हर नागरिक को अपनाना चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन की असली ताकत जनता की भागीदारी है और हर व्यक्ति को सफाई मित्र बनकर इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।
सभी की साझा जिम्मेदारी Cleanliness Drive
Manohar Lal ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अंग्रेजी अखबार में लिखे अपने आलेख को साझा करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। Prime Minister Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन एक सच्चा जन आंदोलन बन गया है। जो पहल सरकार ने शुरू की थी वह आज हर गली, हर मोहल्ले और हर घर का गौरव बन गई है। प्रत्येक नागरिक एक सफाई मित्र है और हमें स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाना होगा।
झाडू़ उठाकर दिल्ली की सड़क की सफाई Cleanliness Drive
Manohar Lalने अपने लेख में कहा कि उन्हें आज भी 2014 का वह क्षण याद है जब Prime Minister Narendra Modi ने झाडू़ उठाकर दिल्ली की सड़क की सफाई की थी। यह केवल प्रतीकात्मक कार्य नहीं था बल्कि गहरा संदेश था कि स्वच्छ भारत मिशन केवल सरकार पर निर्भर नहीं हो सकता बल्कि इसे हर नागरिक को अपनाना होगा। स्वच्छ भारत की असली ताकत यही रही है कि इसने हर व्यक्ति को सफाई मित्र बना दिया। स्कूल के बच्चों से लेकर गृहिणी, दुकानदार, मजदूर सभी ने झाडू़ उठाया और स्वच्छता को व्यक्तिगत गर्व और सम्मान का हिस्सा बनाया।
भारत खुले में शौच मुक्त घोषित Cleanliness Drive
लेख में कहा कि 2014 में 40 प्रतिशत से कम घरों में शौचालय थे लेकिन आज 12 करोड़ से अधिक परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध है। भारत खुले में शौच मुक्त घोषित हुआ है और हर घर शौचालय अब एक वास्तविकता है। इससे लाखों महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा और सम्मान मिला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि खुले में शौच से जुड़ी बीमारियों में कमी से लगभग तीन लाख बच्चों की जान बची है। अब मिशन कचरा प्रबंधन, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण और पुराने डंपसाइट्स के सुधार की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
स्वच्छ विद्यालय अभियान Cleanliness Drive
Manohar Lal ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi की विशेषता यह रही कि उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को केवल शौचालय और सड़क तक सीमित नहीं रखा बल्कि इसे गर्व और संस्कृति से जोड़ा। स्वच्छ विद्यालय अभियान और राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र जैसे प्रयासों ने इसे जन सम्मान का प्रतीक बनाया। त्योहार तब और आनंदमय होते हैं जब वे कचरा मुक्त होते हैं और हर छोटा प्रयास राष्ट्रीय गर्व में बदल जाता है।
स्वच्छता को आदत और जीवनशैली में बदला Cleanliness Drive
Manohar Lal ने कहा कि अब लक्ष्य यह होना चाहिए कि स्वच्छता को आदत और जीवनशैली में बदला जाए। स्थानीय निकायों को क्षमता विकसित करनी होगी ताकि केवल दिखावे की सफाई न होकर कचरा प्रसंस्करण और स्थायी समाधान पर काम हो। स्वच्छ सर्वेक्षण में अब यही आकलन किया जाता है कि घर घर कचरा संग्रह और उसका प्रबंधन किस स्तर पर हो रहा है।
स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल Cleanliness Drive
त्योहारी सीजन पर मंत्री ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने याद दिलाया है कि उत्सव तभी सार्थक होते हैं जब वे स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल हों। इसी भावना से स्वच्छता ही सेवा 2025 को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव थीम पर मनाया जा रहा है। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक दिन एक घंटा एक साथ अभियान के अंतर्गत करोड़ों लोगों ने श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दोहराया।
सार्वजनिक स्थानों में बदला गया Cleanliness Drive
उन्होंने कहा कि बीते वर्ष आठ लाख से अधिक उपेक्षित स्थानों को सार्वजनिक स्थानों में बदला गया। यह साबित करता है कि सामूहिक प्रयास से स्वच्छता जीवन बदलने वाली शक्ति बन सकती है। इस अभियान की महानता केवल उसकी उपलब्धियों में नहीं बल्कि उसकी भावना में है। झाडू का हर झटका और हर स्वच्छ कोना आने वाली पीढ़ियों के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है। स्वच्छता किसी और का काम नहीं बल्कि सभी का मिशन है। हर नागरिक को इसे एक आयोजन तक सीमित न रखकर पूरे वर्ष का अनुशासन बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हर दिन एक घंटा सामूहिक प्रयास करना चाहिए और हर व्यक्ति सफाई मित्र बनकर आगे आना चाहिए।
Also Read: Malaika Arora शरीर को लचीला बनाने वाले चाइनीज मूवमेंट के बारे में बताया मलाइका ने
Also Read: Akshara Singh ने साड़ी, बिंदी और मुस्कान से जीता दिल, ‘भोली सी मईया’ पर एक्सप्रेशन ने किया कमाल
Also Read: नीतू कपूर ने Ranbir Kapoor को पाकर खुद को बताया ‘खुशकिस्मत’, शेयर की बर्थडे विश
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
