proud to be hindi language
गुरुग्राम: Awards given to government employees जिस भाषा में हमारा बचपन बीता, उसे अपनाने और प्रयोग करने में हमें गर्व होना चाहिए। हिंदी भाषा नहीं, बल्कि मां है जो हमें रचती है। हिंदी पर हम गर्व करें और सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करें। यह कहना है राजभाषा विभाग के उपनिदेशक रघुवीर शर्मा का जो कर्मचारी राज्य बीमा निगम के उपक्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित राजभाषा पखवाड़े के समापन में आए थे। उप क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम ने राजभाषा पखवाड़ा-2025 के समापन पर हिंदी में काम करने वालों को सम्मानित किया। हिंदी दिवस पर शुरू हुए पखवाड़े के समापन समारोह की अध्यक्षता सुनील यादव- निदेशक (प्रभारी) ने की। सहायक निदेशक डॉ. स्वीटी यादव ने पखवाड़े में हुए गतिविधियों की जानकारी दी। राजभाषा विभाग की ओर से निर्मित फिल्म ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ बड़े पर्दे पर सभी कार्मिकों को दिखायी गई। प्रभारी सुनील यादवने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपनिदेशक सचिन सिंह, दीपक शर्मा और सहायक निदेशक कमलेंद्र कुमार ने सभी से हिंदी में पूरी काम करने की अपील की।
Also Read: Malaika Arora शरीर को लचीला बनाने वाले चाइनीज मूवमेंट के बारे में बताया मलाइका ने
Related Posts
Also Read: Akshara Singh ने साड़ी, बिंदी और मुस्कान से जीता दिल, ‘भोली सी मईया’ पर एक्सप्रेशन ने किया कमाल
Also Read: नीतू कपूर ने Ranbir Kapoor को पाकर खुद को बताया ‘खुशकिस्मत’, शेयर की बर्थडे विश
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

