मलयालम एक्टर कन्नन पट्टाम्बी का निधन: Kannan Pattambi Passed Away

A vibrant sunset with silhouetted street lamps creating a serene skyline.

Kannan Pattambi Passed Away, कोझिकोड: मलयालम सिनेमा से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। जाने-माने अभिनेता और प्रोडक्शन कंट्रोलर कन्नन पट्टांबी का निधन हो गया है। उन्होंने 62 वर्ष की उम्र में 4 जनवरी की रात करीब 11:40 बजे केरल के कोझिकोड स्थित एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी का इलाज चल रहा था। उनके निधन की पुष्टि उनके भाई, फिल्म निर्माता और अभिनेता मेजर रवि ने की है।

मेजर रवि ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी Kannan Pattambi Passed Away

मेजर रवि ने अपने भाई को सोशल मीडिया के जरिए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मलयालम में साझा किए गए पोस्ट में लिखा कि उनके प्रिय भाई कन्नन पट्टांबी का बीती रात निधन हो गया। साथ ही उन्होंने अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए बताया कि 5 जनवरी की शाम 4 बजे नजंगत्तिरी स्थित पट्टांबी के पैतृक निवास पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस पोस्ट के सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई, और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में भी महत्वपूर्ण योगदान Kannan Pattambi Passed Away

कन्नन पट्टांबी मलयालम फिल्म जगत में एक सम्मानित नाम थे। उन्होंने अभिनय के साथ-साथ प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। सैन्य और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर विषयों पर आधारित फिल्मों से उन्होंने खास पहचान बनाई। राजीव गांधी हत्याकांड पर बनी उनकी चर्चित फिल्म ‘मिशन 90 डेज’ को खूब सराहना मिली थी। इसके अलावा उन्होंने मोहनलाल के साथ ‘जोसेफ’, ‘ओडियन’ और ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर ‘पुलिमुरुगन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पहली मलयालम सुपरहिट फिल्म बनने का गौरव हासिल किया था। उनके निधन से मलयालम सिनेमा ने एक अहम स्तंभ खो दिया है।

Also Read: अनुपम खेर की मां दुलारी ने कश्मीरी मंगलसूत्र पहनकर किया रैंप वॉक’, फैंस को आया पसंद: Ramp Walk Wearing a Kashmiri Mangalsutra

Also Read: ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं…शो में बदसलूकी के बाद प्रांजल दहिया ने किया मनचलों की मानसिकता पर वार: Pranjal Dahiya

Also Read: 50 साल से कांग्रेस में हूं, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : दिग्विजय सिंह- Digvijay Singh has been in Congress Party

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp