accused arrested चोरी किए गए मोबाइल को खरीदने में चौथा आरोपी गिरफ्तार

One arrested for cheating 

गुरुग्राम: accused arrested  अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस ने बॉक्स से मोबाइल निकालकर स्क्रीन गार्ड डालकर हेराफेरी करने के मामले में चौथे आरोपी 30 नवंबर को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने धोखाधड़ी से चोरी किए गए मोबाइल को खरीदा था। पुलिस ने आरोपी से हेराफेरी करके निकाले गए तीन मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपी को पहचान जोधपुर (राजस्थान) के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-23 निवासी नवनीत अरोड़ा (47) के रूप में हुई है।

हेराफेरी किए गए तीन मोबाइल बेचने के लिए दिए accused arrested

absconding criminals 
accused arrested

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसकी राजस्थान के जोधपुर में मोबाइल की दुकान है। अवनीश नामक एक युवक ने उसको हेराफेरी किए गए तीन मोबाइल बेचने के लिए दिए थे। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों राकेश, अमन व अवनीश को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। इस संदर्भ में 12 अगस्त को एक कंपनी प्रतिनिधि ने सदर थाने में शिकायत दी थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक 12 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोई अन्य आरोपी संलिप्त मिलता है तो उसे गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp