‘ये समां समां है प्यार का’ के साथ जैकी श्रॉफ ने एक्ट्रेस नंदा को किया याद, जन्मदिन पर दी भावुक श्रद्धांजलि: Actress Nanda was Remembered

Nepal News

Actress Nanda was Remembered, मुंबई: हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम दौर की अभिनेत्रियों में शुमार नंदा को आज भी उनकी सादगी, मासूमियत और मजबूत अभिनय के लिए याद किया जाता है। उन्होंने ऐसे समय फिल्मों में काम किया, जब महिला किरदारों को सीमित दायरों में देखा जाता था, लेकिन नंदा ने अपने अभिनय से उन सीमाओं को तोड़ा। उनकी अदाकारी में एक अलग तरह की गरिमा थी, जो उन्हें भीड़ से अलग बनाती थी।

जन्म 8 जनवरी 1939 को हुआ Actress Nanda was Remembered

उनका जन्म 8 जनवरी 1939 को हुआ था। आज भी फिल्म जगत से जुड़े लोग उन्हें याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी नंदा को भावनात्मक श्रद्धांजलि दी।

जैकी श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा Actress Nanda was Remembered

गुरुवार को जैकी श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास वीडियो शेयर किया। उन्होंने नंदा की अलग-अलग फिल्मों और पलों की तस्वीरों को जोड़कर इसे बनाया, जिसने पुराने दौर की यादें ताजा कर दीं। इस वीडियो के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर उन्होंने फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ का मशहूर गीत ‘ये समां समां है प्यार का’ का इस्तेमाल किया। यह गाना नंदा की पहचान था, जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। साल 1965 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन सूरज प्रकाश ने किया था। जैकी श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, “हम नंदा जी को उनकी जयंती पर याद करते हैं।”

नंदा का फिल्मी करियर Actress Nanda was Remembered

नंदा का फिल्मी करियर करीब 30 साल का रहा। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में कदम रखा था और धीरे-धीरे हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में अपनी जगह बनाई। ‘छोटी बहन’, ‘धूल का फूल’, ‘भाभी’, ‘काला बाजार’, ‘कानून’, ‘हम दोनों’, ‘जब जब फूल खिले’, ‘गुमनाम’, ‘इत्तेफाक’, ‘द ट्रेन’, और ‘प्रेम रोग’ जैसी फिल्मों में उनका अभिनय आज भी याद किया जाता है।

नंदा आखिरी बार साल फिल्म ‘मजदूर’ में दिखाई दी Actress Nanda was Remembered

नंदा आखिरी बार साल 1983 में आई फिल्म ‘मजदूर’ में दिखाई दी थीं। इस फिल्म का निर्देशन रवि चोपड़ा ने किया था। इसमें दिलीप कुमार, राज बब्बर, सुरेश ओबेरॉय, रति अग्निहोत्री और जॉनी वॉकर जैसे बड़े कलाकार शामिल थे। इसके बाद नंदा ने फिल्मों से दूरी बना ली। साल 2014 में नंदा का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई स्थित उनके घर में निधन हो गया था।

Also Read: अनुपम खेर की मां दुलारी ने कश्मीरी मंगलसूत्र पहनकर किया रैंप वॉक’, फैंस को आया पसंद: Ramp Walk Wearing a Kashmiri Mangalsutra

Also Read: ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं…शो में बदसलूकी के बाद प्रांजल दहिया ने किया मनचलों की मानसिकता पर वार: Pranjal Dahiya

Also Read: 50 साल से कांग्रेस में हूं, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : दिग्विजय सिंह- Digvijay Singh has been in Congress Party

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp