Arrested at South Korean Battery Plant: US President Donald Trump ने इस हफ्ते जॉर्जिया में साउथ कोरिया की प्लांट कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई छापेमारी में गिरफ्तार किए गए सैकड़ों कामगारों को ‘गैरकानूनी प्रवासी’ करार दिया है। US President Donald Trump ने कहा कि इमिग्रेशन अधिकारी सिर्फ अपना काम कर रहे थे। फेडरल एजेंट्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में हुंडई बैटरी फैक्ट्री पर सर्च वारंट को अंजाम देने के बाद 475 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास कानूनी मान्यता नहीं थी। इनमें से ज्यादातर साउथ कोरिया से थे।
आईसीई सिर्फ अपना काम कर रहा था Arrested at South Korean Battery Plant
US President Donald Trump ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, “मैंने इसके बारे में थोड़ी देर पहले ही सुना था।” US President Donald Trump ने इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट का उल्लेख करते हुए कहा, “मैं कहूंगा कि वे अवैध विदेशी थे और आईसीई सिर्फ अपना काम कर रहा था।” जॉर्जिया के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट के यूएस अटॉर्नी ऑफिस के अनुसार, “दिनभर फेडरल, स्टेट और लोकल लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों ने सर्च वारंट जारी किया और सैकड़ों अवैध कामगारों की पहचान की। लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों ने उस जगह पर अवैध रूप से काम कर रहे 475 से ज्यादा लोगों की पहचान की है।”
अवैध रोजगार को कम करना
अमेरिकी अटॉर्नी मार्गरेट हीप ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य ‘अवैध रोजगार को कम करना और नियोक्ताओं को अनधिकृत कामगारों को काम पर रखकर अनुचित लाभ उठाने से रोकना’ और ‘अनधिकृत कामगारों को शोषण से बचाना’ था। होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशंस के जॉर्जिया और अलबामा राज्यों के प्रभारी स्पेशल एजेंट स्टीवन श्रैंक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये अप्रवासी अवैध रूप से अमेरिका में मौजूद थे, या फिर अमेरिका में अपनी उपस्थिति का उल्लंघन करते हुए गैरकानूनी तरीके से काम कर रहे थे। इन्हें विभिन्न तरीकों से अमेरिका में प्रवेश मिला था।
सबकॉन्ट्रैक्टर्स के नेटवर्क को कवर किया Arrested at South Korean Battery Plant
स्टीवन श्रैंक ने बताया कि यह जांच कई महीनों से चल रही थी। छापेमारी से पहले इसमें कई सबकॉन्ट्रैक्टर्स के नेटवर्क को कवर किया गया था। गिरफ्तार लोग कई अलग-अलग कंपनियों के लिए काम कर रहे थे। यूएस नेशनल पब्लिक रेडियो के अनुसार, आईसीई के प्रवक्ता लिंडसे विलियम्स ने पुष्टि करते हुए बताया कि फेडरल अधिकारियों ने जॉर्जिया के सवाना के पश्चिम में 3,000 एकड़ (1,214 हेक्टेयर) के एरिया में यह अभियान चलाया था।
सर्वोच्च प्राथमिकताओं के बीच टकराव
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस छापेमारी से US President Donald Trump की दो सर्वोच्च प्राथमिकताओं के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है। US President Donald Trump की इन प्राथमिकताओं में एक तरफ अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना और दूसरी तरफ गैर-कानूनी प्रवासियों पर सख्ती करना शामिल है। यह कदम अमेरिका के एक अहम सहयोगी देश के साथ रिश्तों पर भी असर डाल सकता है।
छापेमारी को लेकर ‘चिंता और खेद’ Arrested at South Korean Battery Plant
साउथ कोरिया ने अमेरिका को जॉर्जिया स्थित ह्युंडई प्लांट पर आईसीई की छापेमारी को लेकर ‘चिंता और खेद’ जताया है। गिरफ्तार किए गए 475 लोगों में ज्यादातर कोरियाई नागरिक थे। साउथ कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ली जे-वुंग ने शुक्रवार को कहा, “हमारे कई नागरिकों को छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया। अमेरिका में निवेश करने वाली हमारी कंपनियों की आर्थिक गतिविधियों और हमारे नागरिकों के हितों का उल्लंघन लॉ एनफोर्समेंट की कार्रवाई के दौरान नहीं होना चाहिए।”
Also Read: Balma Bada Nadan 2 निरहुआ और पुष्पा वर्मा स्टारर फिल्म”बलमा बड़ा नादान 2″ 19 सितंबर होगी रिलीज
Also Read: परम सुंदरी के सेट से अनदेखे पलों को साझा किया Janhvi Kapoor ने
