नई दिल्ली: Painful End of Love Story भलस्वा डेयरी इलाके में बीती रात एक नाबालिग को इलाके में रहने वाली एक लडक़ी से प्यार करना भारी पड़ा गया। लड़की के नाबालिग भाई ने अपने चार अन्य नाबालिग साथियों के साथ मिलकर नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने लडक़ी के भाई समेत पांच नाबालिगों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया।
bhalswa-dairy-minor-murder-love-angle पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती रात करीब सवा नौ बजे भलस्वा डेयरी पुलिस को गोला चौक, नमक गोदाम के पास एक लडक़े को चाकू मारने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। सडक़ पर काफी दूरी तक खून पड़ा था। पता चला कि लडक़े को उसी के रिश्तेदार ने बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया है।
Related Posts
bhalswa-dairy-minor-murder-love-angle क्रॉइम और फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत इक्ट्ठा किये। पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टरों ने लडक़े को मृत घोषित कर दिया, जिसके शरीर पर चाकू के कई निशान थे। रिश्तेदार ने बताया कि मृतक लड़का नाबालिग है, वह परिवार के साथ स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी इलाके में रहता है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। एसएचओ एसएस यादव के निर्देशन में पुलिस टीम को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया।
bhalswa-dairy-minor-murder-love-angle पुलिस टीम को पता चला कि वह नाबालिग इलाके में रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था। लड़की के नाबालिग भाई को जब मामले की जानकारी उसके दोस्तों से हुई थी। वह काफी गुस्सा हुआ था। पुलिस ने वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और कुछ मोबाइल फोन का डंप डाटा की भी जांच की।
bhalswa-dairy-minor-murder-love-angle पुलिस टीम ने लडक़ी के नाबालिग भाई को एक पुख्ता जानकारी के बाद उसके ठिकाने पर छापेमारी करके पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर उसके बाकी चार नाबालिग को भी पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की का भाई अपने चार दोस्तों से गली नंबर 8, स्वरूप नगर एक्सटेंशन में रात लगभग 9 बजे आए। जब नाबालिग मौके पर मिला। उसको जबरन पकडक़र चाकू से कई वार करके उसको गंभीर रूप से घायल करके फरार हो गए थे। नाबालिग चाकू कहां से और किससे लाए थे। पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है।
