नई दिल्ली: Bihar Election 2025 बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। अब राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी और तैयारी तेज कर दी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने विधानसभा चुनाव का स्वागत किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री JP Nadda ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। यह देश व प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का प्रमुख माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बनी है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार का यह चुनाव प्रदेश को विकास के रास्ते पर अनवरत ले जाने, घुसपैठिया मुक्त करने और जंगलराज को फिर से आने से रोकने का चुनाव है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोकतंत्र की जननी बिहार की पुण्यधरा की जनता इन विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए को अपना आशीर्वाद और प्रचंड मतों से समर्थन प्रदान करेगी। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए संग ‘हम’ (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर)) तैयार हैं।
Related Posts
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ‘X’ पर पोस्ट कर कहा कि प्रिय बिहारियों, लोकतंत्र के महापर्व ‘चुनाव’ की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है। परिणाम भी 14 नवंबर को आ जाएंगे। अब समय है बिहार को राष्ट्रपटल के मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अधिक से अधिक मतदान करें। आपका एक वोट बिहार के उज्जवल भविष्य की दिशा तय करेगा।
उन्होंने कहा कि मैं प्रवासी बिहारियों से भी आग्रह करता हूं कि बिहार के विकास में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आप अपने गृह जिला आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ विजन के लक्ष्य के साथ पूरी तरीके से चुनावी रणभूमि में जाने को तैयार है। बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं। आइए, लोकतंत्र के इस त्योहार में हम सब मिलकर नए बिहार के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
Read Also: Children shot in Texas: टेक्सास में मां ने अपने ही चार बच्चों पर गोलियां चलाईं, दो की मौत
Read Also: Mallikarjun Kharge Health Deteriorates: मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, आधी रात ले जाए गए अस्पताल
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

