उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में विश्वविद्यालय के खिलाफ मामला दर्ज Case filed against university Barabanki

Bhaarat Shodh Yaatra

लखनऊ/बाराबंकी: (Case filed against university Barabanki)  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्थित श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के खिलाफ पिछले तीन वर्ष से कथित रूप से बिना मंजूरी के विधि पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 के तहत नोडल एजेंसी उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग की ओर से शिकायत मिलने के बाद बुधवार को बाराबंकी नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग के अतिरिक्त सचिव दिनेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 और 2024-25 के दौरान अपने विधि पाठ्यक्रम में छात्रों को दाखिला दिया और सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन न मिलने के बावजूद परीक्षाएं भी आयोजित कीं।

शिकायत में कहा गया है कि वर्ष 2025-26 सत्र के लिए भी विधि पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया कथित तौर जारी थी। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आयोग ने कहा कि यह कृत्य छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 तथा संबंधित नियमों का उल्लंघन है।

एक सितंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) समेत विभिन्न छात्र समूहों द्वारा विश्वविद्यालय के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद अयोध्या संभागीय आयुक्त ने एक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसके बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। दिनेश कुमार ने शिकायत में कहा, ‘विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।’ प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं समेत कई छात्र घायल हो गए थे, जिस पर विपक्षी दलों के साथ-साथ भाजपा ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

Also Read: Doctor Appointment 220 नये चिकित्सकों को मिली नियुक्ति,गढ़वाल मंडल में 137 तो कुमाऊं मंडल को भेजे 83 चिकित्सक

Also Read: Kund Guptkashi Motorway Sensitive कुंड गुप्तकाशी मोटर मार्ग बना संवेदनशील, कई जगह भू-धसाव

Also Read: Trump Threat his Russian Counterpart: अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने रूसी समकक्ष को दी परोक्ष धमकी

Also Read: People Died by Drowning in Africa: एक हफ्ते में अफ्रीका में 129 लोगों की डूबकर मौत, नाइजीरिया-मॉरिटानिया में मातम

 

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp