Chaitanyananda चैतन्यानंद के ठिकाने से सेक्स टॉय और फर्जी फोटो बरामद, यौन शोषण मामले में खुलासा

नई दिल्ली  Chaitanyananda हॉस्टल की छात्राओं के यौन शोषण के आरोपित धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी के खिलाफ जांच में पुलिस को कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। दिल्ली पुलिस की टीम ने बुधवार को श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट–रिसर्च (SRISIM) परिसर में छापेमारी की, जहां से आपत्तिजनक वस्तुएं, अश्लील सामग्री और नेताओं के साथ फर्जी तस्वीरें बरामद हुईं।

तलाशी में बरामद सामग्री  Chaitanyananda

जांच टीम को तलाशी के दौरान एक सेक्स टॉय, अश्लील सामग्री से भरी पांच सीडी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा एक ब्रिटिश नेता के साथ आरोपित की जाली फोटो मिली हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बरामद वस्तुएं आरोपित की गतिविधियों की गंभीरता को उजागर करती हैं।

मोबाइल से मिली आपत्तिजनक चैट Chaitanyananda

पुलिस ने बताया कि चैतन्यानंद के मोबाइल फोन से आपत्तिजनक चैट बरामद हुई हैं, जिन्हें पढ़कर किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि आरोपित जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और उसे अपने कृत्यों को लेकर कोई पछतावा भी नहीं है। पूछताछ के दौरान केवल कठोरता से सवाल करने पर ही उसने जवाब दिए हैं।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई Chaitanyananda

चैतन्यानंद को दिल्ली पुलिस ने आगरा से बड़े सर्च ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया था। वह 17 से ज्यादा युवतियों के शोषण मामले में आरोपित है। गिरफ्तारी के बाद से पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है और नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं।

अन्य स्थानों की पड़ताल Chaitanyananda

पुलिस टीम ने आरोपित के फरारी के दौरान जिन स्थानों पर रहने की जानकारी पाई, उनमें उत्तराखंड के बागेश्वर और अल्मोड़ा शामिल हैं। वहां जाकर भी तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि बरामद सामग्री और मोबाइल चैट मामले को और गंभीर बना सकती है।

Also Read: Malaika Arora शरीर को लचीला बनाने वाले चाइनीज मूवमेंट के बारे में बताया मलाइका ने

Also Read: Akshara Singh ने साड़ी, बिंदी और मुस्कान से जीता दिल, ‘भोली सी मईया’ पर एक्सप्रेशन ने किया कमाल

Also Read: Yami Gautam ‘पहाड़ों में सुबह की धूप, हाथ में चाय और दिल में आभार’, यामी गौतम की इंस्टा पोस्ट ने छूआ फैंस का दिल

Also Read: नीतू कपूर ने Ranbir Kapoor को पाकर खुद को बताया ‘खुशकिस्मत’, शेयर की बर्थडे विश

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp