
लखीमपुर खीरी:CMO Mental Health राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली सीएमओ कार्यालय प्रांगण से निकाली गयी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस सीएमओ कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। रैली को हरी झंडी दिखाकर सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा रवाना किया गया। रैली में एनसीडी कार्यक्रम राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, बुजुर्ग की देखभाल कार्यक्रम व स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान व मिशन शक्ति 0.5 अभियान को लेकर भी आम जनमानस को जागरूक किया गया। रैली में सभी कार्यक्रमों के बैनर, पोस्टर व स्लोगन को प्रदर्शित किया गया।
रैली का आयोजन CMO Mental Health
रैली को सम्बोधित करते हुए सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया है। रैली में मिशन शक्ति 0.5 व स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के दृष्टिगत बालिकाओं ने बढ़़-चढ़़ कर भाग लिया है। रैली में शिक्षिका नैन्सी वर्मा, शिवांगी वर्मा व शिक्षक नीरज राठौर के नेतृत्व में मेहता मिलियन व सृजन इंस्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य बेहद अहम विषय है, खास कर कोरोना के बाद ओर जो आधुनिक जीवन के संघर्ष है, उनके चलते मानसिक स्वास्थ्य बहुत ही गंभीर समस्या बनकर उभर रहा है। यह किसी भी आयु वर्ग के महिला, पुरूष व बच्चों को भी हो सकता है।
Related Posts
नशीले पदार्थ का सेवन CMO Mental Health
जरूरी है कि इसे सही समय पर पहचाना जाये और विशेषज्ञ चिकित्सक की देखरेख में इसका इलाज कराया जाए। समस्याएं तब और भी गंभीर हो जाती है जब व्यक्ति किसी भी लत जैसे शराब, तम्बाकू उत्पाद, मादक पदार्थ या किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन कर रहा हो। बुजुर्गाें में भी मानसिक स्वास्थ्य वर्तमान परिस्थितियों में एक गंभीर समस्या बनकर सामने आ रहा है। ऐसे में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आस-पास रहने वाले लोगों को और समाज में इस संदेश को बेहद गंभीरता के साथ प्रचारित करें, जिससे बड़ी आबादी को इसका लाभ मिल सके।
अभियान CMO Mental Health
इस दौरान उन्होंने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान व मिशन शक्ति 0.5 अभियान के बारे में बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों अभियानों के दृष्टिगत बालिकाओं, किशोरियों, महिलाओं व वृद्ध माताओं के स्वास्थ्य के देखभाल के लिए जनपद की समस्त सीएचसी, पीएचसी, आम सेंटर व उप केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एसीएमओ डा. एसपी मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डा. अमितेश द्विवेदी, नोडल एनसीडी /डिप्टी सीएमओ डा. अमित सिंह, डा. राकेश गुप्ता, मनोचिकित्सक डा. अखिलेश शुक्ला, डीपीएम अनिल यादव, डीसीपीएम कुलदीप सिंह, विजय वर्मा, स्तुति कक्कड़, अतुल पाण्डेय, देवनन्दन श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, अभिषेक कश्यप आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Read Also: Ahoi Ashtami 2025 Katha: अहोई अष्टमी पर की जाने वाली कथा
Read Also: Radha Kund Snan 2025: अहोई अष्टमी पर राधाकुंड स्नान अत्यंत महत्वपूर्ण
Read Also: Ahoi Ashtami 2025 Fasting Rules: अहोई अष्टमी 2025 व्रत नियम, व्रत रखते समय 10 नियम और 10 निषेध
Read Also: Greetings on Maharishi Valmiki Jayanti: अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी महर्षि वाल्मीकि जयंती की बधाई
Read Also: Maharashtra : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई राहत सामग्री, सरकार ने दिया मदद का भरोसा
Read Also: Children shot in Texas: टेक्सास में मां ने अपने ही चार बच्चों पर गोलियां चलाईं, दो की मौत
Read Also: Mallikarjun Kharge Health Deteriorates: मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, आधी रात ले जाए गए अस्पताल
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

