दौसा लालसर रोड पर भीषण सड़क हादसा,Dausa Horrific road accident on Lalsar Road

दौसा:Dausa Horrific road accident on Lalsar Road जिले के सदर थाना इलाके में गुरुवार काे तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दंपती और उनकी चार साल की भतीजी की मौत हो गई, जबकि तीन साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा लालसर रोड पर बाग की ढाणी के पास दोपहर बाद हुआ।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चकनाचूर हो गई और पिकअप पलट गई। मौके पर ही बाइक सवार महेंद्र योगी (35) पुत्र घनश्याम योगी और उनकी पत्नी नारंगी देवी (33) की मौत हो गई। चार साल की भतीजी वर्षा (पुत्री कैलाश योगी) ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। वहीं, तीन वर्षीय बेटा यश को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।
दंपती और भतीजी की मौत बेटा गंभीर घायल Dausa Horrific road accident on Lalsar Road
Death of couple and niece: सदर थाने के एसएचओ हनुमान सहाय ने बताया कि परिवार दौसा जिले के गोठड़ा गांव का रहने वाला है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दौसा-लालसर रोड पर जाम लगा दिया और अवैध व तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा। बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर जाम खुलवाया।ग्रामीणों ने बताया कि दौसा-लालसर रोड डबल लेन होने के बावजूद लगातार हादसे हो रहे हैं। भारी वाहनों की आवाजाही और संकरी सड़क के कारण पिछले महीनों में कई जानें जा चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से स्पीड लिमिट लागू करने और सड़क चौड़ीकरण की मांग की है। सहाय ने बताया कि मृतकों के शवों को माेर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों काे पोस्टमॉर्टम कर शव सुपुर्द किए जाएंगे।
Read Also: Karwa Chauth Wishes: करवा चौथ की रोमांटिक शायरी
Read Also: Karwa Chauth Quotes for Wife/Husband
Read Also: Karwa Chauth Puja Samagri List: करवा चौथ 2025 पूजन सामग्री की लिस्ट
Read Also: Karwa Chauth 2025 Story in Hindi: जानिए करवाचौथ की कथा हिंदी में…..
Read Also: Karva Chauth 2025 Ritual: जानें करवा चौथ 2025 की तिथि, चंद्रोदय का समय, मुहूर्त और अनुष्ठान
Read Also: Karva Chauth 2025 करवा चौथ पूजन मुहूर्त सुबह 5:16 बजे से शाम 6:29 बजे तक
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
